ETV Bharat / city

फेरों से 8 घंटे पहले चचेरे भाई संग भागी दुल्हन, 6 घंटे में दस्तयाब कर कराई शादी - Fled Bride Marriage In Bharatpur

पुलिस ने कॉल डिटेल से दोनों की लोकेशन ट्रेस करके वृंदावन से दुल्हन को अपने चचेरे भाई के साथ दस्तयाब (Bride Runs away with Cousin In Bharatpur) कर लिया. वापस आई दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं थी. इसमें परिजनों ने देर तक दुल्हन को समझकर शादी के लिए राजी किया.

Bharatpur Runaway Bride
दुल्हन अपने चचेरे भाई के साथ भागी
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:39 AM IST

Updated : May 5, 2022, 10:38 AM IST

भरतपुर. जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में अक्षय तृतीया के अवसर पर शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब फेरों से 8 घंटे पहले दुल्हन अपने चचेरे भाई के साथ भाग गई (Bride Runs away with Cousin In Bharatpur). जैसे ही परिजनों को पता चला शादी समारोह में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने 6 घंटे बाद ही दुल्हन को उसके चचेरे भाई के साथ वृंदावन से दस्तयाब कर लिया. काफी समझाइश के बाद शादी समारोह संपन्न कराया गया. लेकिन दुल्हन जिस चचेरे भाई के साथ भागी थी, उसकी पत्नी इस पूरी घटना से खफा होकर ससुराल छोड़कर पीहर चली गई. साथ ही अपने पति के खिलाफ पुलिस में मारपीट और रुपए मांगने की शिकायत भी कर गई.

जानकारी के अनुसार सीकरी क्षेत्र के आलमशाह गांव में अक्षय तृतीया पर दो बहनों की शादी हरियाणा के दो युवकों से होनी थी. मंगलवार सुबह 6 बजे दुल्हन शौच के बहाने घर से निकली. उधर सुबह 9 बजे हरियाणा से बारात भी आ गई लेकिन दुल्हन को तलाश किया तो वो नहीं मिली, जबकि दोपहर 2 बजे फेरे होने थे. बाद में पता चला कि दुल्हन और उसका चचेरा भाई फरार हैं.

पढ़ें-उदयपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, एक शादी से 2.5 से 3 लाख की करते थे चोरी

परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कॉल डिटेल से दोनों की लोकेशन ट्रेस करके वृंदावन से दुल्हन को चचेरे भाई के साथ दस्तयाब (Police Recovered Bharatpur Runaway Bride In Vrindavan) कर लिया. वापस आई दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं थी. इसमें परिजनों ने देर तक दुल्हन को समझकर शादी के लिए राजी किया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से नाराज होकर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. काफी समझाइश के बाद दूल्हा दुल्हन शादी को राजी हुए, तब जाकर फेरे (Fled Bride Marriage In Bharatpur) हुए.

चचेरे भाई की बीवी घर छोड़ मायके गई: इधर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक और बवाल खड़ा हो गया. दुल्हन जिस चचेरे भाई के साथ घर से भागी थी उसकी बीवी इस पूरी घटना से खफा हो गई. असल में महिला को अपने पति की हरकत से उसके चाल चलन पर शक हो गया. जिसके बाद उसने अपने पीहर पक्ष के लोगों को मौके पर बुला लिया. महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में मारपीट करने और रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. महिला अपनी 8 माह की बेटी के साथ ससुराल छोड़कर मायके चली गई. अब दुल्हन की तो शादी हो गई लेकिन उसके चचेरे भाई का परिवार बिखरता नजर आ रहा है.

भरतपुर. जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में अक्षय तृतीया के अवसर पर शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब फेरों से 8 घंटे पहले दुल्हन अपने चचेरे भाई के साथ भाग गई (Bride Runs away with Cousin In Bharatpur). जैसे ही परिजनों को पता चला शादी समारोह में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने 6 घंटे बाद ही दुल्हन को उसके चचेरे भाई के साथ वृंदावन से दस्तयाब कर लिया. काफी समझाइश के बाद शादी समारोह संपन्न कराया गया. लेकिन दुल्हन जिस चचेरे भाई के साथ भागी थी, उसकी पत्नी इस पूरी घटना से खफा होकर ससुराल छोड़कर पीहर चली गई. साथ ही अपने पति के खिलाफ पुलिस में मारपीट और रुपए मांगने की शिकायत भी कर गई.

जानकारी के अनुसार सीकरी क्षेत्र के आलमशाह गांव में अक्षय तृतीया पर दो बहनों की शादी हरियाणा के दो युवकों से होनी थी. मंगलवार सुबह 6 बजे दुल्हन शौच के बहाने घर से निकली. उधर सुबह 9 बजे हरियाणा से बारात भी आ गई लेकिन दुल्हन को तलाश किया तो वो नहीं मिली, जबकि दोपहर 2 बजे फेरे होने थे. बाद में पता चला कि दुल्हन और उसका चचेरा भाई फरार हैं.

पढ़ें-उदयपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, एक शादी से 2.5 से 3 लाख की करते थे चोरी

परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कॉल डिटेल से दोनों की लोकेशन ट्रेस करके वृंदावन से दुल्हन को चचेरे भाई के साथ दस्तयाब (Police Recovered Bharatpur Runaway Bride In Vrindavan) कर लिया. वापस आई दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं थी. इसमें परिजनों ने देर तक दुल्हन को समझकर शादी के लिए राजी किया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से नाराज होकर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. काफी समझाइश के बाद दूल्हा दुल्हन शादी को राजी हुए, तब जाकर फेरे (Fled Bride Marriage In Bharatpur) हुए.

चचेरे भाई की बीवी घर छोड़ मायके गई: इधर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक और बवाल खड़ा हो गया. दुल्हन जिस चचेरे भाई के साथ घर से भागी थी उसकी बीवी इस पूरी घटना से खफा हो गई. असल में महिला को अपने पति की हरकत से उसके चाल चलन पर शक हो गया. जिसके बाद उसने अपने पीहर पक्ष के लोगों को मौके पर बुला लिया. महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में मारपीट करने और रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. महिला अपनी 8 माह की बेटी के साथ ससुराल छोड़कर मायके चली गई. अब दुल्हन की तो शादी हो गई लेकिन उसके चचेरे भाई का परिवार बिखरता नजर आ रहा है.

Last Updated : May 5, 2022, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.