ETV Bharat / city

भरतपुर: बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग, भाजपा ने किया प्रदेश भर में प्रदर्शन

भरतपुर में भाजपा ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा ने कोरोना काल में बढ़ी हुई दरों को वापस लेने और किसानों के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने बिजली बिलों के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया.

increased electricity rates,  bjp protest againest congress
बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापिस लेने की मांग
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 6:25 PM IST

भरतपुर. प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोती झील स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों को कम करने की मांग की.

increased electricity rates,  bjp protest againest congress
पोस्टर के जरिए साधा गहलोत सरकार पर निशाना

जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है. चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि सरकार बनते ही आमजन को कम दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी, लेकिन बिजली की दरों में कमी तो दूर यहां सरकार दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. बिल के नाम पर एक मोटी रकम आम लोगों से वसूली जा रही है.

पढ़ें: भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान से वसुंधरा की दूरी...डिजिटल तरीके से भी नहीं किया सपोर्ट

भाजपा ने राहुल गांधी के न्याय वाले नारे को लेकर भी हमला बोला. 2018 विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अब न्याय होगा का नारा दिया था. जिसको लेकर भाजपा ने कहा कि 20 महीने बाद राजस्थान की जनता यह जानना चाहती है की कब होगा न्याय. चुनाव अभियान के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था. बिजली की दरों में कमी की बात कही गई थी. लेकिन आज चार गुना तक दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है.

जयपुर के रेनवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कोरोना काल में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ सीएम गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की और अपने हाथों में तख्ती लेकर रैली निकाली और 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेईएन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कोरोना काल में लोगों का आर्थिक हालात खराब होने का हवाला देते हुए फ्यूज चार्ज, स्थाई शुल्क में वृद्धि वापस लेने की मांग की.

पढ़ें: अजमेर: बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल', किया सद्बुद्धि यज्ञ

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखते हुए नारेबाजी की. भाजपा कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बिजली कार्यालयों के बाहर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं और बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

भरतपुर. प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. भरतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोती झील स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों को कम करने की मांग की.

increased electricity rates,  bjp protest againest congress
पोस्टर के जरिए साधा गहलोत सरकार पर निशाना

जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है. चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि सरकार बनते ही आमजन को कम दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी, लेकिन बिजली की दरों में कमी तो दूर यहां सरकार दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. बिल के नाम पर एक मोटी रकम आम लोगों से वसूली जा रही है.

पढ़ें: भाजपा के 'हल्ला बोल' अभियान से वसुंधरा की दूरी...डिजिटल तरीके से भी नहीं किया सपोर्ट

भाजपा ने राहुल गांधी के न्याय वाले नारे को लेकर भी हमला बोला. 2018 विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अब न्याय होगा का नारा दिया था. जिसको लेकर भाजपा ने कहा कि 20 महीने बाद राजस्थान की जनता यह जानना चाहती है की कब होगा न्याय. चुनाव अभियान के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था. बिजली की दरों में कमी की बात कही गई थी. लेकिन आज चार गुना तक दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है.

जयपुर के रेनवाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कोरोना काल में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ सीएम गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की और अपने हाथों में तख्ती लेकर रैली निकाली और 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेईएन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कोरोना काल में लोगों का आर्थिक हालात खराब होने का हवाला देते हुए फ्यूज चार्ज, स्थाई शुल्क में वृद्धि वापस लेने की मांग की.

पढ़ें: अजमेर: बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल', किया सद्बुद्धि यज्ञ

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखते हुए नारेबाजी की. भाजपा कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बिजली कार्यालयों के बाहर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं और बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.