ETV Bharat / city

BJP Protesters and Police Clash: साधु संतों के समर्थन में धरना कर रहे बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की - BJP support Protest against Illegal Mining in Bharatpur

भरतपुर में साधु-संतों का अवैध खनन के खिलाफ चल रहे आंदोलन को भाजपा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट (Protest against Illegal Mining) के बाहर धरना देकर समर्थन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

Protest in Bharatpur
बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 2:06 PM IST

भरतपुर. साधु संतों की ओर से आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन (Protest against Illegal Mining) में गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को हिंदू विरोधी सरकार करार दिया.

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. यह धरना प्रदर्शन साधु संतों के अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में किया जा रहा था. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता धरना स्थल से खड़े होकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे. लेकिन यहां पर पहले से मौजूद पुलिस जाप्ते ने कार्यकर्ताओं को घुसने से रोक दिया. ऐसे में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जो थोड़ी देर बाद समझाइश के साथ शांत हो गई.

बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

पढ़ें. Bharatpur Big News : साधु-संतों का धरना समाप्त, 15 दिन में वन क्षेत्र घोषित व 2 माह में हो जाएगी वैध खदानों की शिफ्टिंग...

धरना स्थल पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. यह सरकार हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती. ये हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बार-बार मौका तलाशते हैं और उसका पूरा फायदा उठाते हैं. डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृज की धरोहर को बचाने या नहीं बचाने को लेकर अपनी स्पष्ट राय देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि भाजपा की एक कमेटी भरतपुर आएगी और पूरे मामले की पड़ताल करेगी. उसकी रिपोर्ट प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भेजी जाएगी और उनके निर्देश के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

भरतपुर. साधु संतों की ओर से आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन (Protest against Illegal Mining) में गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को हिंदू विरोधी सरकार करार दिया.

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. यह धरना प्रदर्शन साधु संतों के अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के समर्थन में किया जा रहा था. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता धरना स्थल से खड़े होकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे. लेकिन यहां पर पहले से मौजूद पुलिस जाप्ते ने कार्यकर्ताओं को घुसने से रोक दिया. ऐसे में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जो थोड़ी देर बाद समझाइश के साथ शांत हो गई.

बीजेपी पदाधिकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

पढ़ें. Bharatpur Big News : साधु-संतों का धरना समाप्त, 15 दिन में वन क्षेत्र घोषित व 2 माह में हो जाएगी वैध खदानों की शिफ्टिंग...

धरना स्थल पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. यह सरकार हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती. ये हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बार-बार मौका तलाशते हैं और उसका पूरा फायदा उठाते हैं. डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृज की धरोहर को बचाने या नहीं बचाने को लेकर अपनी स्पष्ट राय देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि भाजपा की एक कमेटी भरतपुर आएगी और पूरे मामले की पड़ताल करेगी. उसकी रिपोर्ट प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भेजी जाएगी और उनके निर्देश के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.