भरतपुर. शहर से पूर्व भाजपा विधायक विजय बंसल और नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुभाष गर्ग पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए गैरकानूनी तौर पर एक अनपढ़ कर्मचारी को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनवाया है. उन्होंने बताया कि कायदा यह है कि पहले कर्मचारी को जमादार बनाया जाता है और उसके बाद उसे इंस्पेक्टर बनाया जाता है.
लेकिन, मंत्री जी ने उसे सीधा इंस्पेक्टर बनवाया यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और मंत्री अपने पद का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार फैला रहे है.नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट ने बताया कि एक महिला कर्मचारी महिला जिसे पूर्व में मंत्री के आदेश अनुसार पहले उसे जमादार बनाया गया और जमादार बनाने के बाद उसे सीधा इंस्पेक्टर बना दिया गया है. जबकि, इंस्पेक्टर और जमादार वह बनते है जिसको मोबाईल चलाना आता हो क्योंकि एक इंस्पेक्टर के अंदर करीब 10 वार्ड आते है.
यह भी पढ़ें-चिदंबरम को घर से ले गई CBI टीम
जब सुभाष गर्ग से इन आरोपों के बारे में बात की गई तो उन्होंने उन आरोपों को साफ़ नकार दिया. उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी पूर्व विधायक के घर पर नगर निगम के कर्मचारी काम कर रहे हैं. उन्होंने का कहा कि 20 साल से नगर निगम पर बीजेपी का कब्ज़ा है और जब से लेकर अब तक शहर का बुरा है. हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. बीजेपी ने नगर निगम में करोड़ों रूपये के घोटाले किये हैं. लेकिन, उसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी, इसलिए पहले वे खुद अपने गीरेबान में झांक लें.
यह भी पढ़ें- चिदंबरम के घर दीवार फांदकर घुसी CBI टीम
दरअसल बीजेपी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था की पुलिस के द्बारा नगर में बीजेपी पार्षद की पिटाई की गई और उसे अपशब्द बोले गए है. उसे देख लगता है की पुलिस पूरी तरह से गुंडागर्दी कर रही है. और मनमानी के चलते किसी की भी पिटाई कर देती है.
पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने बताया की कल पुरे प्रदेश में बीजेपी दलित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस सरकार में दलितों के ऊपर काफी अत्याचार हो रहे है और सरकार आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. सरकार पूरी तरह से अंधी बहरी हो चुकी है और प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार से कहना चाहते है कि प्रदेश की लॉ-इन-ऑर्डर की स्थिति जल्द ही ठीक हो.