भरतपुर. कांग्रेस सरकार के विरोध में शुक्रवार को भरतपुर संभाग के तीन सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने जहां प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेसी सरकार को घेरा, तो वहीं करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में तेजी से पनप रहे अवैध खनन और स्मैक के कारोबार में पुलिस और सरकार का हाथ बताया.
प्रदेश में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 8,3054 आपराधिक मामले दर्ज हुए, जो कि गत वर्ष की तुलना में करीब 19.60 प्रतिशत अधिक आपराधिक मामले दर्ज हुए. इनमें से भी 40 प्रतिशत (33,616) मामले अभी अंवेषणाधीन/लंबित हैं, अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि घटना के बाद भी पुलिस और पुलिस तंत्र अपराधियों को संरक्षण दे रहा है.
महिला अपराध में राजस्थान दूसरे स्थान पर
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इसी तरह बीते 5 माह में प्रदेश में महिला अपराध के 15,414 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले साल में 11,166 मामले दर्ज हुए. यानी इस वर्ष प्रदेश में 38 प्रतिशत महिला अपराध बढ़े हैं. इनमें से भी 40.24 प्रतिशत मामले लंबित हैं. साथ ही अनुसूचित जाति के अपराधों में गत वर्ष की तुलना में 11.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ग्रेटर नगर निगम जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर के अवैध निलंबन के खिलाफ जब राजस्थान में आवाज उठने लगी तो सरकार कूट रचित वीडियो के माध्यम से कहीं का अंश कहीं जोड़कर सामाजिक संगठनों को बदनाम करने की साजिश कर रही है.
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय पर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के खिलाफ एसीबी मामले में सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सिर्फ दलाल को पकड़ कर इतिश्री कर ली है. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.
पढ़ें- BJP की रीति-नीति और विचारधारा से सहमति रखने वाले का स्वागत, फिर चाहे पायलट हो या अन्य: रामलाल शर्मा
करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि करौली और धौलपुर में कानून व्यवस्था नेस्तनाबूद हो चुकी है. रेत और खनन माफियाओं द्वारा सैकड़ों हजारों ट्रैक्टर ट्रॉली हर दिन पुलिस संरक्षण में अवैध खनन किया जा रहा है. सांसद मनोज राजोरिया ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस की मासिक बंधी सेट हो जाती है, तो वह अवैध खनन कर्ताओं को नहीं रोकते और यदि मासिक बंधी सेट नहीं होती है तो पुलिस और माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो जाती है. सांसद राजोरिया ने बीते दिनों की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि धौलपुर में पुलिस का पिटना काफी शर्मनाक घटना थी. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने दलाली के अड्डे बन गए हैं.
सांसद मनोज राजोरिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपने विधायकों को लूट की खुली छूट दे रखी है. उसी का परिणाम है कि विधायक जो कह देंगे, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वही करेंगे और तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं. एक तरफ जनता को न्याय नहीं मिलता और दूसरी तरफ गहलोत सरकार का आदेश हो जाता है, तो अवैध खनन, रेत, स्मैक के माध्यम से पैसों की व्यवस्था की जाती है. राजोरिया ने कहा कि पंजाब की तरह राजस्थान में भी स्मैक को नसों में घोला जा रहा है, जो भी गंभीर विषय है.