ETV Bharat / city

भाजपा की महिला पार्षद ने कुछ ऐसा कहकर किया संबोधित कि बैठक में हंगामा मच गया, जानें पूरा मामला - राजस्थान

भरतपुर नगर निगम की बैठक में महिला पार्षद ने कुए ऐसे शब्द का प्रयोग किया कि हंगामा हो गया. भाजपा की महिला पार्षद के बयान के बाद जो हुआ वो देखने लायक था.

Bharatpur nagar nigam meeting
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:24 PM IST

भरतपुर. नगर निगम के कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं. बुधवार को नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक आयोजित की गई. जिसमें सदन में उस समय हंगामा हो गया जब वार्ड नंबर 36 से भाजपा पार्षद जितेंद्र कौर ने अपना भाषण देते हुए सदन में बैठे सभी पार्षदों को कुत्ता और उल्लू कह डाला.

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत एक कविता बोलकर शुरू की. और कविता में सदन में बैठे हुए सभी पार्षदों को कुत्ता, उल्लू की संज्ञा दे डाली क्योंकि पार्षद के अनुसार सदन में विगत 5 वर्षों से सभी पार्षद कुत्तों की तरह झगड़ते रहे हैं. महिला पार्षद के मुताबिक वे लोग विकास कार्यों पर चर्चा नहीं होने देते हैं. जिससे शहर का विकास अवरुद्ध पड़ा है. पार्षद द्वारा सभी पार्षदों को कुत्ता कहने पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया.

भाजपा की महिला पार्षद ने 'कुत्ता' कहकर किया सभी को संबोधित

सभी पार्षदों ने कुत्ता कहने वाली पार्षद को सदन से माफी मांगने या सदन से बाहर निकालने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. जहां पार्षद ने माफी मांगने की बजाय सदन से बाहर चले जाना ही उचित समझा और सदन को छोड़कर चली गई. दरअसल पार्षद की कविता कुछ इस तरह थी कि "दम भरते है कुछ करने की, न किया और न करने देंगे, हम कुत्तो की तरह झगड़ते है, यहां काठ के उल्लू बैठे हैं, विकास की तो बातें करते है, उत्साहित होकर लड़ते है, पर जब पैर धंसा हो कीचड़ में वो की खाक निश्वार्थ लड़ेंगे वो'.

पढ़ें: लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा

कुत्ता शब्द संबोधित करने पर पार्षद ने कहा कि उन्होंने सदन में कुछ गलत नहीं बोला बल्कि जो सत्य है वही बोला है क्योंकि सदन में सभी पार्षद लड़ते झगड़ते हैं, इसलिए उनको कुत्ता नहीं तो क्या कहा जाए. जब महिला पार्षद ने कुत्ता कहा तो उसके खिलाफ सदन में हंगामा हो गया.

पढ़ें: अजमेर : राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने के बाद भी मुस्लिम समाज में नजर आया असंतोष

सभी पार्टियों की महिला पार्षद भी कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद के समर्थन में आ गई. वही मेयर शिव सिंह भोंट ने कहा कि महिला पार्षद ने निजी तौर पर अपशब्द बोले थे और सभी पार्षदों की ओर से विरोध करने पर महिला पार्षद से कहा गया कि या तो वे माफी मांगे या सदन से चली जाए. बता दें कि कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद भाजपा की पार्षद है और उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सरकार में भ्रष्टाचार था इसलिए उनकी सरकार चली गई.

भरतपुर. नगर निगम के कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं. बुधवार को नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक आयोजित की गई. जिसमें सदन में उस समय हंगामा हो गया जब वार्ड नंबर 36 से भाजपा पार्षद जितेंद्र कौर ने अपना भाषण देते हुए सदन में बैठे सभी पार्षदों को कुत्ता और उल्लू कह डाला.

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत एक कविता बोलकर शुरू की. और कविता में सदन में बैठे हुए सभी पार्षदों को कुत्ता, उल्लू की संज्ञा दे डाली क्योंकि पार्षद के अनुसार सदन में विगत 5 वर्षों से सभी पार्षद कुत्तों की तरह झगड़ते रहे हैं. महिला पार्षद के मुताबिक वे लोग विकास कार्यों पर चर्चा नहीं होने देते हैं. जिससे शहर का विकास अवरुद्ध पड़ा है. पार्षद द्वारा सभी पार्षदों को कुत्ता कहने पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया.

भाजपा की महिला पार्षद ने 'कुत्ता' कहकर किया सभी को संबोधित

सभी पार्षदों ने कुत्ता कहने वाली पार्षद को सदन से माफी मांगने या सदन से बाहर निकालने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. जहां पार्षद ने माफी मांगने की बजाय सदन से बाहर चले जाना ही उचित समझा और सदन को छोड़कर चली गई. दरअसल पार्षद की कविता कुछ इस तरह थी कि "दम भरते है कुछ करने की, न किया और न करने देंगे, हम कुत्तो की तरह झगड़ते है, यहां काठ के उल्लू बैठे हैं, विकास की तो बातें करते है, उत्साहित होकर लड़ते है, पर जब पैर धंसा हो कीचड़ में वो की खाक निश्वार्थ लड़ेंगे वो'.

पढ़ें: लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा

कुत्ता शब्द संबोधित करने पर पार्षद ने कहा कि उन्होंने सदन में कुछ गलत नहीं बोला बल्कि जो सत्य है वही बोला है क्योंकि सदन में सभी पार्षद लड़ते झगड़ते हैं, इसलिए उनको कुत्ता नहीं तो क्या कहा जाए. जब महिला पार्षद ने कुत्ता कहा तो उसके खिलाफ सदन में हंगामा हो गया.

पढ़ें: अजमेर : राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने के बाद भी मुस्लिम समाज में नजर आया असंतोष

सभी पार्टियों की महिला पार्षद भी कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद के समर्थन में आ गई. वही मेयर शिव सिंह भोंट ने कहा कि महिला पार्षद ने निजी तौर पर अपशब्द बोले थे और सभी पार्षदों की ओर से विरोध करने पर महिला पार्षद से कहा गया कि या तो वे माफी मांगे या सदन से चली जाए. बता दें कि कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद भाजपा की पार्षद है और उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सरकार में भ्रष्टाचार था इसलिए उनकी सरकार चली गई.

Intro:भरतपुर हैडलाइन--- नगर निगम की बैठक में महिला पार्षद ने कुत्ता कहा तो मच गया हंगामा Summery- भरतपुर नगर निगम में हुई बैठक, एक भाजपा पार्षद ने सदन में बैठे सभी लोगो को किया कुत्ता कहकर संबोधित, सदन में हुआ हंगामा एंकर- भरतपुर नगर निगम के कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं आज नगर निगम बोर्ड की अंतिम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सदन में उस समय हंगामा हो गया जब वार्ड नंबर 36 से भाजपा पार्षद जितेंद्र कौर ने अपना भाषण देते हुए सदन में बैठे सभी पार्षदों को कुत्ता और उल्लू कह डाला। उन्होंने अपने संबोधन की बारी की शुरुआत पार्षद ने एक कविता बोलकर शुरू की। और कविता में सदन में बैठे हुए सभी पार्षदों को कुत्ता, उल्लू की संज्ञा दे डाली। क्योंकि पार्षदों के अनुसार सदन में विगत 5 वर्षों से सभी पार्षद कुत्तों की तरह लड़े झगड़ते हैं। और विकास कार्यों पर चर्चा नहीं होने देते हैं। जिससे शहर का विकाश अवरुद्ध पड़ा है। पार्षद द्वारा सभी पार्षदों को कुत्ता कहने पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया। सभी पार्षदों ने कुत्ता कहने वाली पार्षद को सदन से माफी मांगने या सदन से बाहर निकालने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। जहां पार्षद ने माफी मांगने की बजाय सदन से बाहर चले जाना ही उचित समझा और सदन को छोड़कर चली गई। दरअसल पार्षद की कविता कुछ इस तरह थी कि "दम भरते है कुछ करने की, न किया और न करने देंगे, हम कुत्तो की तरह झगड़ते है, यहाँ काठ के उल्लू बैठे हैं, विकास को बातें करते है, उत्साहित होकर लड़ते है, पर जब पैर धसा हो कीचड़ में वो की ख़ाक निश्वार्थ लड़ेंगे वो" कुत्ता शब्द संबोधित करने पर पार्षद ने कहा कि उन्होंने सदन में कुछ गलत नही बोला। बल्कि जो सत्य है वही बोलै है। क्योंकि सदन में सभी पार्षद लड़ते झगड़ते हैं। इसलिए उनको कुत्ता नही तो क्या कहा जाए। जब महिला पार्षद ने कुत्ता कहा तो उसके खिलाफ सदन में हंगामा हो गया। तभी सभी पार्टियों की महिला पार्षद भी कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद के समर्थन में आ गई। वही मेयर शिव सिंह भोंट ने कहा कि महिला पार्षद ने निजी तौर पर अपशब्द बोले थे। और सभी पार्षदों द्बारा विरोध करने पर महिला पार्षद से कहा गया कि या तो वे माफी मांगे या सदन से चली जाए। कुत्ता कहने वाली महिला पार्षद भाजपा की पार्षद है। और उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सरकार में भ्र्ष्टाचार था इसलिए उनकी सरकार चली गई। बाइट- जितेंद्र कौर, भाजपा पार्षद बाइट- शिव सिंह भोंट, मेयर


Body:नगर निगम की बैठक में हुआ हंगामा, पार्षद ने कुत्ता कहकर किया सभी को संबोधित


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.