ETV Bharat / city

भरतपुर में हुई भोजपुरी फिल्म 'माही' की शूटिंग, अभिनेता प्रदीप यादव बोले- भरतपुर वीरों की भूमि, आकर बहुत अच्छा लगा - भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

भरतपुर में 'कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन' के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म 'माही' की शूटिंग 2 दिन तक चली. फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वह जगह है, जहां के महाराजा बहुत बहादुर रहे हैं और वीरभूमि में आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं, अपनी 'माही' फिल्म को लेकर अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि इस फिल्म में आगरा में कार्यरत एक काबिल पुलिस अधिकारी आनंद ओझा मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं.

Bhojpuri film shooting, bharatpur news,  अभिनेता प्रदीप यादव
भरतपुर में हुई फिल्म 'माही' की शूटिंग
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:03 PM IST

भरतपुर. जिले में 'कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन' के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म 'माही' की 2 दिन तक शूटिंग चली. एक निजी होटल में चली शूटिंग में भाग लेने आए फिल्म के अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वीरों की भूमि है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वह जगह है, जहां के महाराजा बहुत बहादुर रहे हैं और वीरभूमि में आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की जमीन रही है, कोई मामूली जमीन नहीं है. अभिनेता प्रदीप रावत ने ब्रजभाषा की फिल्म में काम करने के सवाल पर कहा कि मैं तो इतना ही कर सकता हूं कि यदि कोई मुझे आकर बोले, मैं ब्रज भाषा में फिल्म बना रहा हूं, आकर काम कर लीजिए तो भले ही मुझे चार पैसे कम दे. मैं सहर्ष तैयार हो जाऊंगा.

भरतपुर में फिल्म 'माही' की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता प्रदीप यादव

पढ़ें: अजमेर: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इन्दिरा रसोई में भोजन कर भोजन की गुणवता जांची

अपनी 'माही' फिल्म को लेकर अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि इस फिल्म में आगरा में कार्यरत एक काबिल पुलिस अधिकारी आनंद ओझा मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं. जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि एक रियल हीरो फिल्म का हीरो है. मैं बताना चाहूंगा कि जब मैंने महाभारत में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था तो श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाने वाले सागर सालुके भी एक पुलिस अधिकारी थे. 20 साल बाद एक पुलिस अधिकारी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.

पढ़ें: DGP ने किया जयपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण, आदर्श बैरक और जिम का भी किया उद्घाटन

अभिनेता प्रदीप रावत ने भरतपुर और राजस्थान की भूमि को प्रणाम करते हुए यहां के लोगों के लिए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यहां के लोग बॉर्डर पर बहादुरी से डेट हुए हैं. हम तो बहुत पीछे महाराष्ट्र में रहते हैं. इस भूमि और यहां के नागरिकों को शत शत प्रणाम.

Bhojpuri film shooting, bharatpur news,  अभिनेता प्रदीप यादव
भरतपुर में हुई फिल्म 'माही' की शूटिंग
कात्यायन फिल्म क्रिएशन के बैनर तले तैयार की जा रही माही फिल्ममाही फिल्म कात्यायन फिल्म क्रिएशन के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में तैयार की जा रही है. यह भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग भरतपुर के एक निजी होटल में की गई, जहां पर कुछ हवन आदि के दृश्य फिल्माए गए. फिल्म में अभिनेता प्रदीप रावत बतौर खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं इनके अपोजिट में बिहार के अभिनेता आनंद ओझा नायक की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं.
Bhojpuri film shooting, bharatpur news,  अभिनेता प्रदीप यादव
भरतपुर में हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

भरतपुर. जिले में 'कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन' के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म 'माही' की 2 दिन तक शूटिंग चली. एक निजी होटल में चली शूटिंग में भाग लेने आए फिल्म के अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वीरों की भूमि है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वह जगह है, जहां के महाराजा बहुत बहादुर रहे हैं और वीरभूमि में आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की जमीन रही है, कोई मामूली जमीन नहीं है. अभिनेता प्रदीप रावत ने ब्रजभाषा की फिल्म में काम करने के सवाल पर कहा कि मैं तो इतना ही कर सकता हूं कि यदि कोई मुझे आकर बोले, मैं ब्रज भाषा में फिल्म बना रहा हूं, आकर काम कर लीजिए तो भले ही मुझे चार पैसे कम दे. मैं सहर्ष तैयार हो जाऊंगा.

भरतपुर में फिल्म 'माही' की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता प्रदीप यादव

पढ़ें: अजमेर: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इन्दिरा रसोई में भोजन कर भोजन की गुणवता जांची

अपनी 'माही' फिल्म को लेकर अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि इस फिल्म में आगरा में कार्यरत एक काबिल पुलिस अधिकारी आनंद ओझा मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं. जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि एक रियल हीरो फिल्म का हीरो है. मैं बताना चाहूंगा कि जब मैंने महाभारत में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था तो श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाने वाले सागर सालुके भी एक पुलिस अधिकारी थे. 20 साल बाद एक पुलिस अधिकारी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.

पढ़ें: DGP ने किया जयपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण, आदर्श बैरक और जिम का भी किया उद्घाटन

अभिनेता प्रदीप रावत ने भरतपुर और राजस्थान की भूमि को प्रणाम करते हुए यहां के लोगों के लिए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यहां के लोग बॉर्डर पर बहादुरी से डेट हुए हैं. हम तो बहुत पीछे महाराष्ट्र में रहते हैं. इस भूमि और यहां के नागरिकों को शत शत प्रणाम.

Bhojpuri film shooting, bharatpur news,  अभिनेता प्रदीप यादव
भरतपुर में हुई फिल्म 'माही' की शूटिंग
कात्यायन फिल्म क्रिएशन के बैनर तले तैयार की जा रही माही फिल्ममाही फिल्म कात्यायन फिल्म क्रिएशन के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में तैयार की जा रही है. यह भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग भरतपुर के एक निजी होटल में की गई, जहां पर कुछ हवन आदि के दृश्य फिल्माए गए. फिल्म में अभिनेता प्रदीप रावत बतौर खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं इनके अपोजिट में बिहार के अभिनेता आनंद ओझा नायक की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं.
Bhojpuri film shooting, bharatpur news,  अभिनेता प्रदीप यादव
भरतपुर में हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.