भरतपुर. जिले में 'कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन' के बैनर तले चंद्र पंत के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म 'माही' की 2 दिन तक शूटिंग चली. एक निजी होटल में चली शूटिंग में भाग लेने आए फिल्म के अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वीरों की भूमि है और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि भरतपुर वह जगह है, जहां के महाराजा बहुत बहादुर रहे हैं और वीरभूमि में आकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की जमीन रही है, कोई मामूली जमीन नहीं है. अभिनेता प्रदीप रावत ने ब्रजभाषा की फिल्म में काम करने के सवाल पर कहा कि मैं तो इतना ही कर सकता हूं कि यदि कोई मुझे आकर बोले, मैं ब्रज भाषा में फिल्म बना रहा हूं, आकर काम कर लीजिए तो भले ही मुझे चार पैसे कम दे. मैं सहर्ष तैयार हो जाऊंगा.
पढ़ें: अजमेर: जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इन्दिरा रसोई में भोजन कर भोजन की गुणवता जांची
अपनी 'माही' फिल्म को लेकर अभिनेता प्रदीप रावत ने कहा कि इस फिल्म में आगरा में कार्यरत एक काबिल पुलिस अधिकारी आनंद ओझा मुख्य अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं. जब मुझे इसकी जानकारी मिली तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि एक रियल हीरो फिल्म का हीरो है. मैं बताना चाहूंगा कि जब मैंने महाभारत में अश्वत्थामा का किरदार निभाया था तो श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाने वाले सागर सालुके भी एक पुलिस अधिकारी थे. 20 साल बाद एक पुलिस अधिकारी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.
पढ़ें: DGP ने किया जयपुर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण, आदर्श बैरक और जिम का भी किया उद्घाटन
अभिनेता प्रदीप रावत ने भरतपुर और राजस्थान की भूमि को प्रणाम करते हुए यहां के लोगों के लिए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यहां के लोग बॉर्डर पर बहादुरी से डेट हुए हैं. हम तो बहुत पीछे महाराष्ट्र में रहते हैं. इस भूमि और यहां के नागरिकों को शत शत प्रणाम.