ETV Bharat / city

फ्रांस में वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में दमखम दिखाएगा भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह - Bharatpur wrestler Anirudh Singh honoured in Lohagarh Stadium

भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में भाग लेकर दमखम (Bharatpur wrestler Anirudh Singh in school world championship) दिखाएगा. अनिरुद्ध चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के 60 किग्रा भार वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. सोमवार को अनिरुद्ध सहित उनके गुरु का लोहागढ़ स्टेडियम में माला पहनाकर स्वागत किया.

Bharatpur wrestler Anirudh Singh in school world championship
फ्रांस में वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में दमखम दिखाएगा भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:01 PM IST

Updated : May 9, 2022, 11:10 PM IST

भरतपुर. फ्रांस में 14 से 22 मई तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह उर्फ अन्नू दमखम दिखाएगा. जिले के सिनसिनी गांव का रहने वाला पहलवान चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के 60 किग्रा भार वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में चयन होने पर पहलवान अनिरुद्ध का सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में माला पहनाकर स्वागत (Bharatpur wrestler Anirudh Singh honoured in Lohagarh Stadium) किया.

गुरू गोल्ड मेडलिस्ट एवं गुरू वशिष्ठ अवार्डी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि पहलवान अनिरुद्ध 9 वर्ष की उम्र से ही लोहागढ़ स्टेडियम स्थित कुश्ती अखाड़ा में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण ले रहा है. पिछले तीन सालों से वह राज्य क्रीड़ा परिषद की कुश्ती अकादमी भरतपुर में रहकर कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा है. लुहाच ने बताया कि अब तक पहलवान अनिरुद्ध जिला स्तर की दर्जनों कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है. साथ ही 8 बार राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी जीत चुका है. इसके अलावा नेशनल स्तर पर झारखंड, नोएडा, दिल्ली, पूना सहित 8 कुश्ती प्रतियोगिताओं में शामिल हाेकर मेडल जीत चुका है. इसका चयन हाल ही में स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुणे में आयोजित चयन स्पर्धा के दौरान किया गया है.

भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में दमखम दिखाने को तैयार...

पढ़ें: राजस्थान के अर्जुन ने लहराया परचम, लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक...पायलट ने दी बधाई

पिता के जुनून को कर रहा पूरा: अनिरुद्ध अपने पिता की रुचि को जुनून के साथ पूरा कर रहा है. अनिरुद्ध के पिता ओंकार सिंह का उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनाने में पूरा श्रेय है. वे रोजाना अनिरुद्ध के लिए अपने हाथों से बादाम पीसते हैं और उसकी डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं. वहीं अनिरुद्ध भी अखाड़े के मुख्य कोच सत्य प्रकाश लुहाच के अलावा कोच नरेंद्र सिंह, गौतमसिंह, जीतेंद्र उर्फ जीतू, दलवीर सिंह हाथी पहलवान, हरवीर पहलवान, गौरव पहलवान व चंद्रभान पहलवान आदि से कुश्ती के गुर सीखने में पूरी लगन और मेहनत से लगा रहता है.

पढ़ें: जोधपुर में द ग्रेट खली ने निजी कार्यक्रम में शिरकत की, बीकानेर के लिए हुए रवाना

एक साल में दूसरा पहलवान पहुंचा इंटरनेशनल में: लुहाच ने बताया कि इसी साल कुश्ती अकादमी का एक और पहलवान कस्बा गोपालगढ़ का जुबेर खान मार्च 2022 में इंटरनेशनल खेल चुका है. जुबेर खान बुलगारिया में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप में दमखम दिखा चुका है. इतना ही नहीं वह नेशनल चैंपियनशिप में 55 किग्रा वजन वर्ग में दो बार गोल्ड मेडल भी जीत चुका है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में फ्रांस जाने से पूर्व सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में कोच और पहलवानों ने पहलवान अनिरुद्ध सिंह उर्फ अन्नू व उनके कोच सत्य प्रकाश लुहाच, पहलवान जुबेर खान का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया.

भरतपुर. फ्रांस में 14 से 22 मई तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह उर्फ अन्नू दमखम दिखाएगा. जिले के सिनसिनी गांव का रहने वाला पहलवान चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती के 60 किग्रा भार वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में चयन होने पर पहलवान अनिरुद्ध का सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में माला पहनाकर स्वागत (Bharatpur wrestler Anirudh Singh honoured in Lohagarh Stadium) किया.

गुरू गोल्ड मेडलिस्ट एवं गुरू वशिष्ठ अवार्डी सत्य प्रकाश लुहाच ने बताया कि पहलवान अनिरुद्ध 9 वर्ष की उम्र से ही लोहागढ़ स्टेडियम स्थित कुश्ती अखाड़ा में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण ले रहा है. पिछले तीन सालों से वह राज्य क्रीड़ा परिषद की कुश्ती अकादमी भरतपुर में रहकर कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा है. लुहाच ने बताया कि अब तक पहलवान अनिरुद्ध जिला स्तर की दर्जनों कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है. साथ ही 8 बार राज्य स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी जीत चुका है. इसके अलावा नेशनल स्तर पर झारखंड, नोएडा, दिल्ली, पूना सहित 8 कुश्ती प्रतियोगिताओं में शामिल हाेकर मेडल जीत चुका है. इसका चयन हाल ही में स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुणे में आयोजित चयन स्पर्धा के दौरान किया गया है.

भरतपुर का पहलवान अनिरुद्ध सिंह वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में दमखम दिखाने को तैयार...

पढ़ें: राजस्थान के अर्जुन ने लहराया परचम, लंबी कूद में जीता स्वर्ण पदक...पायलट ने दी बधाई

पिता के जुनून को कर रहा पूरा: अनिरुद्ध अपने पिता की रुचि को जुनून के साथ पूरा कर रहा है. अनिरुद्ध के पिता ओंकार सिंह का उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनाने में पूरा श्रेय है. वे रोजाना अनिरुद्ध के लिए अपने हाथों से बादाम पीसते हैं और उसकी डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं. वहीं अनिरुद्ध भी अखाड़े के मुख्य कोच सत्य प्रकाश लुहाच के अलावा कोच नरेंद्र सिंह, गौतमसिंह, जीतेंद्र उर्फ जीतू, दलवीर सिंह हाथी पहलवान, हरवीर पहलवान, गौरव पहलवान व चंद्रभान पहलवान आदि से कुश्ती के गुर सीखने में पूरी लगन और मेहनत से लगा रहता है.

पढ़ें: जोधपुर में द ग्रेट खली ने निजी कार्यक्रम में शिरकत की, बीकानेर के लिए हुए रवाना

एक साल में दूसरा पहलवान पहुंचा इंटरनेशनल में: लुहाच ने बताया कि इसी साल कुश्ती अकादमी का एक और पहलवान कस्बा गोपालगढ़ का जुबेर खान मार्च 2022 में इंटरनेशनल खेल चुका है. जुबेर खान बुलगारिया में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप में दमखम दिखा चुका है. इतना ही नहीं वह नेशनल चैंपियनशिप में 55 किग्रा वजन वर्ग में दो बार गोल्ड मेडल भी जीत चुका है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में फ्रांस जाने से पूर्व सोमवार को लोहागढ़ स्टेडियम में कोच और पहलवानों ने पहलवान अनिरुद्ध सिंह उर्फ अन्नू व उनके कोच सत्य प्रकाश लुहाच, पहलवान जुबेर खान का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया.

Last Updated : May 9, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.