भरतपुर. शहर के पहाड़ी इलाके के पापड़ा गांव में रहने वाले जाहिद नाम एक युवक की कश्मीर में आतंकियों ने हत्या कर दी. जाहिद की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छाई हुई है. जाहिद की हत्या की पुष्टि कामा के थानाधिकारी ने की है. फिलहाल, मृतक के परिजनों को इस घटना के बारे में नहीं बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक 4 लोग ट्रक लेकर कश्मीर के शोपियां में सेब लेने के लिए गए थे. जहां पर माल लोड करने के क्रम में इनके ट्रक को आतंकियों ने घेर लिया था और ट्रक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
इन चार लोगों में से तीन लोग अलवर के बताए जा रहे हैं और एक पापड़ा गांव का रहने वाला था. फिलहाल, पुलिस ने पापड़ा के जाहिद की पुष्टि कर दी है और इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम के जरिए कामा के थानाधिकारी को दे दी गई है. जाहिद की उम्र करीब 25 साल थी और जाहिद पांच बहनों के बीच अकेला भाई था और इसके तीन बच्चे हैं.