भरतपुर. वर्षों की मेहनत और इंतजार के बाद भरतपुर की आयशा शर्मा गुरुवार को कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati Show ) में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देती नजर आएंगी. आयशा शर्मा गुरूवार को केबीसी में अपने ज्ञान का दम दिखाएंगी.
आयशा शर्मा ने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति में करोड़पति तो नहीं बन पाईं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट (hot seat) पर बैठना. वह इच्छा पूरी हो गई है. आयशा ने बताया कि गुरुवार को रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति का शो प्रसारित किया जाएगा. इस शो में आयशा करीब 45 मिनट तक 11 सवालों के जवाब देती नजर आएंगी.
आयशा ने प्रसारण से पहले केबीसी (KBC) शो से जुड़े कई पहलुओं के बारे में खुलासा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि शो में उन्होंने 6 लाख 40 हजार पर क्विट कर दिया था. इसके बाद करीब 30 मिनट तक अन्य प्रतिभागी शो में नजर आएंगे. आयशा शर्मा का कहना है कि वे और भी सवालों के जवाब दे सकती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वे खुश हैं कि उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला.
केबीसी तक का सफर
भरतपुर शहर के सेढ़मल मोहल्ले की आयशा शर्मा पेशे से सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं. उन्होंने बताया कि 9 मई को उनका कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन हुआ था. इसके लिए प्रतिभागी को कई फेज का सामना करना पड़ता है. आयशा ने बताया कि पहले तो उनका मोबाइल पर ऑडिशन हुआ. इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट (Online Test Of KBC) हुआ.
इसके बाद दिल्ली में जीके (general knowledge) टेस्ट हुआ फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेस्ट हुआ, इसके बाद फिर इंटरव्यू हुआ. इसके बाद 13 अगस्त को मुम्बई में फ़ास्टर फिंगर फर्स्ट टेस्ट हुआ, जिसमें 10 प्रतिभागियों में से उनका चयन हुआ. आयशा के मुताबिक वे कई साल से केबीसी के लिए कोशिश कर रही थीं, लेकिन कभी सफलता नहीं मिली. आयशा कहती हैं कि वे किस्मत और मेहनत से केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची हैं. इस मेहनत में पति धीरज शर्मा का भी साथ मिला.