ETV Bharat / city

भरतपुर में प्रवेश कर सकता है विकास दुबे! पुलिस को आधुनिक हथियार के साथ तैनात होने के निर्देश - gangster vikas dubey

यूपी पुलिस के ढाई लाख के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे के फरार होने के बाद अब भरतपुर जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. इसका मुख्य कारण है कि यूपी के बॉर्डर से भरतपुर सटा हुआ है. इसके चलते अब पुलिस को अलर्ट रहने और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ही आधुनिक हथियारों के साथ तैनात होने के निर्देश जारी किए गए हैं.

bharatpur news, भरतपुर समाचार
विकास दुबे को लेकर भरतपुर पुलिस मुस्तैद
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:48 PM IST

भरतपुर. उत्तर प्रदेश मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के फरार होने के बाद अब भरतपुर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दरअसल, यूपी के बॉर्डर से राजस्थान का भरतपुर जिला सटा हुआ है. जिसके चलते पुलिस को अलर्ट रहने और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ अच्छे हथियारों से लैस होने के निर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि, यूपी में वारदात को अंजाम देने के बाद अक्सर अपराधी यहां आकर छुप जाते हैं.

विकास दुबे को लेकर भरतपुर पुलिस मुस्तैद

हाल ही में यूपी के कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर गैंगस्टर विकास दुबे फरार हो गया था, जिसका एक गुर्गा बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया गया है. फरार चल रहे गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसके चलते अब उच्च अधिकारियों ने भी बॉर्डर पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है और पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

पढ़ें- राजस्थान, यूपी और हरियाणा के ज्वाइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद से विकास दुबे के रिश्तेदार समेत दो गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. मूल सिंह राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है. लेकिन जिले में उसके मूवमेंट के बारे में अगर कोई भी जानकारी मिलती है तो मुस्तैदी से नाकाबंदी कराई जाएगी. क्योंकि, भरतपुर जिला उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. इसके लिए पुलिस को सीमा पर बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है.

भरतपुर. उत्तर प्रदेश मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के फरार होने के बाद अब भरतपुर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दरअसल, यूपी के बॉर्डर से राजस्थान का भरतपुर जिला सटा हुआ है. जिसके चलते पुलिस को अलर्ट रहने और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ अच्छे हथियारों से लैस होने के निर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि, यूपी में वारदात को अंजाम देने के बाद अक्सर अपराधी यहां आकर छुप जाते हैं.

विकास दुबे को लेकर भरतपुर पुलिस मुस्तैद

हाल ही में यूपी के कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर गैंगस्टर विकास दुबे फरार हो गया था, जिसका एक गुर्गा बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया गया है. फरार चल रहे गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसके चलते अब उच्च अधिकारियों ने भी बॉर्डर पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है और पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

पढ़ें- राजस्थान, यूपी और हरियाणा के ज्वाइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद से विकास दुबे के रिश्तेदार समेत दो गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. मूल सिंह राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं है. लेकिन जिले में उसके मूवमेंट के बारे में अगर कोई भी जानकारी मिलती है तो मुस्तैदी से नाकाबंदी कराई जाएगी. क्योंकि, भरतपुर जिला उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. इसके लिए पुलिस को सीमा पर बुलेट प्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों के साथ मुस्तैद रहने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.