ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: भरतपुर के वार्ड 19 में ना ठीक सड़कें, ना साफ-सफाई..फिर भी पार्षद से खुश वार्डवासी..जानिए ये है वजह - वार्ड 19 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत

प्रदेश की 49 निकायों पर 16 नवंबर को मतदान होना है. भरतपुर नगर निगम में भी अब प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए है. प्रत्याशी अपने वार्ड में विकास और समस्याओं को हल करने का दावा कर रहे है. इन सब के बीच आपको भरतपुर शहर के वार्ड नंबर 19 के बारे में बताएंगे. जहां ना तो सड़कों की स्थिति ठीक और ना ही सफाई व्यवस्था, लेकिन इन सब के बीच यहां के पार्षद के कार्यों से वार्डवासी काफी खुश नजर आते हैं. देखिए भरतपुर से स्पेशल रिपोर्ट..

नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज,भरतपुर वार्ड 19
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:05 PM IST

भरतपुर. चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर निकाय चुनाव. जीतने से पहले आम जनता से विकास और समस्या समाधान के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन जीतने के बाद सब भुला दिए जाते हैं. जीतने के बाद नेता तो बन जाते हैं लेकिन गरीब जनता के दिल में जगह नहीं बना पाते. शहर के गंदे नाले के किनारे स्थित वार्ड नंबर 19 ( तत्कालीन वार्ड नंबर 11) में कुछ अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आयी है. इस वार्ड में ना तो चमचमाती हुई रोड है और ना ही उचित सफाई व्यवस्था. फिर भी यहां के लोग अपने पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों से काफी खुश नजर आते हैं. इसकी वजह है यहां के पार्षद द्वारा जनता की जरूरतों को समझना और उन्हें पूरी करना.

भरतपुर के वार्ड 19 में ना ठीक सड़कें, ना साफ-सफाई..फिर भी पार्षद से खुश वार्डवासी

हर शादी में बचेंगे 80 हजार रूपए
अनाह गेट के पास स्थित वार्ड नंबर 19 के निवासी दीपक अरोड़ा ने बताया कि कॉलोनी के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए करीब 80 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे. कई गरीब तो मैरिज होम भी नहीं कर पाते थे. लेकिन अब वार्ड पार्षद के प्रयास से यहां पर नगर निगम की करीब 4000 वर्ग गज जमीन पर निगम की ओर से मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है. इससे यहां के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए काफी मदद मिलेगी.

पढ़ें- वोट के लिए 'नेताजी' कुछ भी करेंगे, उदयपुर में डांस का VIDEO VIRAL

इसलिए बनवाया सामुदायिक मैरिज होम
वार्ड 19 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत ने बताया कि वार्ड के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए मैरिज होम के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. साथ ही मैरिज होम के लिए काफी पैसा भी खर्च होता था, जो कि गरीबों के लिए बहुत होता था. इसलिए निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर यहां निगम के माध्यम से सामुदायिक मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है, जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस निर्माण में करीब 5 लाख का खर्चा आएगा, जो कि निगम की ओर से कराया जा रहा है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

200 घरों को मिला रास्ता
क्षेत्रवासी सूरज माहवार ने बताया कि सीएफसीडी के पास बने मकानों के लिए कोई उचित रास्ते की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन पार्षद के प्रयास से यहां की गंदगी की सफाई करवा कर निगम के माध्यम से एक अप्रोच रोड तैयार करवाया गया है. इससे अब करीब 200 घरों के लिए आने जाने का रास्ता तैयार हो गया है और अब यहां पर वाहनों का आवागमन भी आसानी से हो जाता है. गौरतलब है कि इंद्रजीत भारद्वाज वार्ड 19 ( तत्कालीन वार्ड नंबर 11) से पार्षद है और फिलहाल वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. भारद्वाज का दावा है कि यह भरतपुर में पहला सामुदायिक मैरिज होम है जो गरीबों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा.

भरतपुर. चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर निकाय चुनाव. जीतने से पहले आम जनता से विकास और समस्या समाधान के बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन जीतने के बाद सब भुला दिए जाते हैं. जीतने के बाद नेता तो बन जाते हैं लेकिन गरीब जनता के दिल में जगह नहीं बना पाते. शहर के गंदे नाले के किनारे स्थित वार्ड नंबर 19 ( तत्कालीन वार्ड नंबर 11) में कुछ अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आयी है. इस वार्ड में ना तो चमचमाती हुई रोड है और ना ही उचित सफाई व्यवस्था. फिर भी यहां के लोग अपने पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों से काफी खुश नजर आते हैं. इसकी वजह है यहां के पार्षद द्वारा जनता की जरूरतों को समझना और उन्हें पूरी करना.

भरतपुर के वार्ड 19 में ना ठीक सड़कें, ना साफ-सफाई..फिर भी पार्षद से खुश वार्डवासी

हर शादी में बचेंगे 80 हजार रूपए
अनाह गेट के पास स्थित वार्ड नंबर 19 के निवासी दीपक अरोड़ा ने बताया कि कॉलोनी के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए करीब 80 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे. कई गरीब तो मैरिज होम भी नहीं कर पाते थे. लेकिन अब वार्ड पार्षद के प्रयास से यहां पर नगर निगम की करीब 4000 वर्ग गज जमीन पर निगम की ओर से मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है. इससे यहां के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए काफी मदद मिलेगी.

पढ़ें- वोट के लिए 'नेताजी' कुछ भी करेंगे, उदयपुर में डांस का VIDEO VIRAL

इसलिए बनवाया सामुदायिक मैरिज होम
वार्ड 19 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत ने बताया कि वार्ड के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए मैरिज होम के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. साथ ही मैरिज होम के लिए काफी पैसा भी खर्च होता था, जो कि गरीबों के लिए बहुत होता था. इसलिए निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर यहां निगम के माध्यम से सामुदायिक मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है, जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस निर्माण में करीब 5 लाख का खर्चा आएगा, जो कि निगम की ओर से कराया जा रहा है.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पुष्कर के पवित्र सरोवर में सीवेज के पानी की आवक का मुद्दा फिर गर्माया, कांग्रेस और बीजेपी भुनाने में जुटी

200 घरों को मिला रास्ता
क्षेत्रवासी सूरज माहवार ने बताया कि सीएफसीडी के पास बने मकानों के लिए कोई उचित रास्ते की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन पार्षद के प्रयास से यहां की गंदगी की सफाई करवा कर निगम के माध्यम से एक अप्रोच रोड तैयार करवाया गया है. इससे अब करीब 200 घरों के लिए आने जाने का रास्ता तैयार हो गया है और अब यहां पर वाहनों का आवागमन भी आसानी से हो जाता है. गौरतलब है कि इंद्रजीत भारद्वाज वार्ड 19 ( तत्कालीन वार्ड नंबर 11) से पार्षद है और फिलहाल वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. भारद्वाज का दावा है कि यह भरतपुर में पहला सामुदायिक मैरिज होम है जो गरीबों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा.

Intro:स्पेशल स्टोरी-
भरतपुर.
चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर निकाय चुनाव... जीतने से पहले आम जनता से विकास और समस्या समाधान के बड़े बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन जीतने के बाद सब भुला दिए जाते हैं। जीतने के बाद नेता तो बन जाते हैं लेकिन गरीब जनता के दिल में जगह नहीं बना पाते। शहर के गंदे नाले के किनारे स्थित वार्ड नंबर 19 ( तत्कालीन वार्ड नंबर 11) में कुछ अलग ही तस्वीर उभर कर सामने आयी है। इस वार्ड में ना तो चमचमाती हुई रोड हैं ना ही उचित सफाई व्यवस्था। फिर भी यहां के लोग अपने पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों से काफी खुश नजर आते हैं। इसकी वजह है यहां के पार्षद द्वारा जनता की जरूरतों को समझना और उन्हें पूरी करना। Body:हर शादी में बचेंगे 80 हजार रूपए
अनाह गेट के पास स्थित वार्ड नंबर 19 ( पहले वार्ड नंबर 11) के निवासी दीपक अरोड़ा ने बताया कि कॉलोनी के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए करीब 80 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे। कई गरीब तो मैरिज होम भी नहीं कर पाते थे। लेकिन अब वार्ड पार्षद के प्रयास से यहां पर नगर निगम की करीब 4000 वर्ग गज जमीन पर निगम की ओर से मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है। इससे यहां के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए काफी मदद मिलेगी। यहां के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि इस के निर्माण में करीब 5 लाख का खर्चा आएगा, जो कि निगम की ओर से कराया जा रहा है।

इसलिए बनवाया सामुदायिक मैरिज होम
वार्ड 19 के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत ने बताया कि वार्ड के गरीब लोगों को अपने बच्चों की शादी के लिए मैरिज होम के लिए काफी परेशान होना पड़ता था। साथ ही मैरिज होम के लिए काफी पैसा भी खर्च होता था जो कि गरीबों के लिए बहुत होता था। इसलिए निगम की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर यहां निगम के माध्यम से सामुदायिक मैरिज होम तैयार करवाया जा रहा है, जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा।

200 घरों को मिला रास्ता
क्षेत्रवासी सूरज माहवार ने बताया कि सीएफसीडी के पास बने मकानों के लिए कोई उचित रास्ते की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन पार्षद के प्रयास से यहां की गंदगी की सफाई करवा कर निगम के माध्यम से एक अप्रोच रोड तैयार करवाया गया है। इससे अब करीब 200 घरों के लिए आने जाने का रास्ता तैयार हो गया है। और अब यहां पर वाहनों का आवागमन भी आसानी से हो जाता है।Conclusion:गौरतलब है कि इंद्रजीत भारद्वाज वार्ड 19 ( पहले 11) से पार्षद है और फिलहाल वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। भारद्वाज का दावा है कि यह भरतपुर में पहला सामुदायिक मैरिज होम है जो गरीबों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा।

बाइट 1- इंद्रजीत भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष व पार्षद, वार्ड 19 ( ऑरेंज शर्ट )

बाइट 2- सूरज महावर, स्थानीय निवासी ( रेड चेक शर्ट)

बाइट 3- दीपक अरोड़ा, स्थानीय निवासी, ( व्हाइट शर्ट )

बाइट 4- प्रह्लाद, निवासी, ( ग्रे टी शर्ट)


सादर
श्यामवीर सिंह
भरतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.