भरतपुर. जिले के पहाड़ी और कामां में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन का मुद्दा शुक्रवार को दिल्ली तक जा पहुंचा. भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने शुक्रवार को दिल्ली में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Environment Minister Bhupendra Yadav) और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) से मुलाकात कर पहाड़ी, कामां और नगर तहसील में हो रहे अवैध खनन से अवगत कराया.
सांसद रंजीता कोली ने पर्यावरण मंत्री और पर्यावरण राज्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें बताया कि ससंदीय क्षेत्र भरतपुर में पहाड़ी, कामां और नगर तहसील क्षेत्र में मेसेनरी स्टोन और सिलिका सैंडस्टोन का भरपूर भंडार है. कुछ क्षेत्र खनन के लिए खुला है. कुछ क्षेत्र वन भूमि और चरागाह है. यह क्षेत्र हरियाणा राज्य की सीमा से लगता है.
सांसद ने बताया कि खनन माफिया चरागाह और वन भूमि के पहाड़ों (गाधानेर आदि) पर जोर शोर से अवैध खनन कर रहे हैं. जिससे हजारों करोड़ की खनिज संपदा की चोरी हो रही है और पर्यावरण को क्षति पहुंची है. इतना ही नहीं इस चोरी के स्टोन पर यहां के रॉयल्टी ठेकेदार 30 से 40 प्रतिशत तक अवैध तरीके से रॉयल्टी वसूल रहे हैं.
यह भी पढ़ें. सांसद रंजीता कोली को गोली मारने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन खनन माफिया रसूखदार हैं. इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है. सांसद कोली ने आरोप लगाया कि खनन माफिया और कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर अवैध खनन कर रहे हैं. साथ ही पर्यावरण और प्रदेश के राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं.
मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन
सांसद ने बताया कि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दोनों ने ही आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. साथ ही खनन माफिया और अन्य दोषियों के खिलाफ ऊचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) को गोली मारने की धमकी मिली थी. एक अज्ञात शख्स ने सांसद को अवैध खनन का मुद्दा उठाने पर गोली मारने की धमकी दी थी. हालांकि, सांसद को धमकी देनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था.