भरतपुर. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. बैठक सांसद रंजीता कोली और जिला प्रमुख जगत सिंह, जिला कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. समिति की बैठक में बयाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और रॉयल्टी नाकों पर अवैध वसूली के मुद्दे पर सांसद रंजीता कोली और जिला प्रमुख जगत सिंह ने अधिकारियों को जमकर (Bharatpur MP Ranjeeta Koli fumes over illegal mining) लताड़ा. इसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अवैध रॉयल्टी वसूली और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बैठक में कोली ने बताया कि बयाना क्षेत्र में कई रॉयल्टी नाके ऐसे हैं, जो बंद हो चुके हैं. फिर भी वो वाहन चालकों से अवैध रूप से रॉयल्टी वसूल रहे हैं. वहीं, जिला प्रमुख जगत सिंह ने भी जिले में रॉयल्टी ठेकेदारों के अवैध वसूली करने की बात कही. इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने और रात के समय चैकिंग करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान कोली ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जिले में हल्की गुणवत्ता के सड़क निर्माण पर भी फटकार (Ranjeeta Koli fumes over low quality road construction) लगाई. संबंधित अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता के बारे में साथ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीते दिनों ईडब्ल्यूएस आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद को समय पर सूचना नहीं देने का मुद्दा समिति बैठक में एक बार फिर उठा. सांसद ने यूआईटी सचिव केके मीणा से बैठक के दौरान पूछा कि आपने मुझे समय पर सूचित क्यों नहीं किया और आपने ऐसा क्यों किया. बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों को हिदायत दी कि आगे से जो भी सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम होंगे उनमें प्रोटोकॉल के हिसाब से जनप्रतिनिधियों को समय पर सूचित किया जाएगा. इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से भी जिला कलेक्टर को पत्र प्राप्त हुआ है.