भरतपुर. जिले के जनाना अस्पताल में कार्यरत एक महिला नर्सिंगकर्मी की ड्यूटी जाते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नर्सिंगकर्मी को ह्रदय रोग था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार महिला नर्सिंगकर्मी ब्लडप्रेशर, ह्रदय रोग, अस्थमा सहित कई बीमारी से पीड़ित थी. जब सुबह नर्सिंगकर्मी अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकली तो अचानक वह रास्ते मे गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों उसे अस्प्ताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मृतक नर्सिंगकर्मी ज्ञानवती उम्र करीब 57 साल गीता कॉलोनी में रहती थी लेकिन कल जब वह अपनी ड्यूटी के लिए अपने घर से निकली तो अचानक वह रास्ते में गिर गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें. चूरू: मनरेगा के निरीक्षण में DM के सामने चरवाहे ने खोली पोल
पत्नी को लेने गए पति की संदिग्ध अवस्था में मौत
वहीं डीग के कामां गेट स्थित मोक्षघाम के पास शुक्रवार को खेतों में अचेतावस्था में एक युवक मिला था. युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के पिता ने मृतक के ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है.