भरतपुर. गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कोविड-19 के प्रथम एवं द्वितीय चरण में भरतपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की राज्य स्तर पर सराहना की गई है. आरबीएम चिकित्सालय में भरतपुर संभाग के रोगियों सहित अन्य राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से आने वाले कोविड संक्रमितों को बेहतर उपचार मिला है.
पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा
राज्य मंत्री जाटव ने कहा कि भरतपुर मुख्यालय स्थित आरबीएम चिकित्सालय में भरतपुर संभाग के रोगियों सहित अन्य राज्यों हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश से आने वाले कोविड संक्रमितों के बेहतर उपचार की व्यवस्था होने के कारण लगभग समस्त रोगी पूर्ण स्वस्थ होकर वापस लौटे. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में जनप्रतिनिधियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा.
आमजन से की अपील
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण केन्द्रों पर आना सम्भव नहीं हो पा रहा है. इसलिए टीकाकरण की व्यवस्थाएं ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव में अब तक उनका पूर्ण सहयोग रहा है और आगे भी राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करके पूर्ण सहयोग करें, जिससे कोविड की चेन को तोड़ा जा सके.
राज्य मंत्री जाटव ने कहा कि भरतपुर स्थित मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध आरबीएम चिकित्सालय को राजस्थान सरकार की ओर से ब्लैक फंगस के उपचार के लिए अधिकृत किया गया है. जाटव नेे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय में ब्लैक फंगस रोग संबंधी वार्ड और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे ऐसे रोगियों का तत्काल उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से ब्लैक फंगस के डाइग्नोसिस के लिए पीपीपी माॅडल की दरें निर्धारित की गई हैं और रोगियों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर व्यवस्था करने के निर्देश
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए संबंधित उपकरण, आईसीयू एवं इंक्यूबेटर की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित करें. कोविड रोगियों के बेहतर उपचार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी विधायकों की ओर से सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए विधायक कोटे से राशि देने की घोषणा की है. जिससे आमजन को स्थानीय स्तर पर ही कोविड का बेहतर उपचार मिल सके और जिला स्तर के चिकित्सालयों एवं कोविड केयर सेंटर पर अतिरिक्त भार न पडे़.
अब तक प्राप्त हुए 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं, जिनका विधानसभावार सीएचसी स्तर पर 30-30 की संख्या में आवंटन किया गया है. जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर सर्वे के माध्यम से आईएलआई रोगियों का चिन्हिकरण करने के साथ मेडिकल किट वितरण कर घर पर ही उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे लोग स्वस्थ होने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर रोगियों का दबाव भी कम हुआ है.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ओर से कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्थान सरकार के लाॅकडाउन की पालना करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को गाइडलाइन की पालना करने का संदेश देकर प्रेरित कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया जा रहा है.
हरी ऑयल इंडस्ट्रीज ने दिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
भरतपुर में कोविड मरीजों के उपचार और जरूरत को देखते हुए हरी ऑयल इंडस्ट्रीज के यश अग्रवाल और मनु अग्रवाल ने गुरुवार को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को उनके कार्यालय कक्ष में सौंपे. जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि अपनों का जीवन बचाने के लिए उद्योगपतियों और भामाशाहों की ओर से किया जा रहा प्रयास सराहनीय है.
उन्होंने भामाशाहों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सहयोग कर इस महामारी के दौर से आमजन के जीवन-यापन एवं जीवन रक्षा में अपनी भागीदारी का निर्वहन करें. हरी ऑयल इंडस्ट्रीज के यश अग्रवाल ने बताया कि उनके परिवार की ओर से आपदा के समय हर संभव राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग किया है.