विशेष आर्थिक पैकेज पर किसानों ने जताई खुशी, कहा- किसानों को मिलेगा आर्थिक संबल - विशेष आर्थिक पैकेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. भरतपुर जिले के किसानों ने इसका स्वागत किया है. किसानों ने कहा कि वे पहले से फसल खराबे का नुकसान झेल रहे हैं. ऐसे में किसानों को सस्ती दर पर लोन उपलब्ध करवाने और क्रेडिट कार्ड बनवाने से लाभ मिलेगा.
भरतपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद गुरुवार को फिर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. वित्त मंत्री की ओर से देश के कृषि क्षेत्र के लिए 86,600 करोड़ रुपये के 63 लाख लोन की मंजूरी दी. साथ ही 3 करोड़ किसानों के लिए सस्ती दर पर लोन और 25 लाख नए किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाने की घोषणा के बाद किसानों में काफी खुशी है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने जब किसानों के विचार जाने तो सभी किसानों ने वित्त मंत्री के इस विशेष आर्थिक पैकेज का स्वागत किया.
पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत की कल्पना में किसानों के लिए की गई घोषणा ऊंट के मुंह में जीरे के समान: किसान नेता
जिले के किसान गोविंद सिंह ने कहा कि किसान पहले से ही फसल खराबे का नुकसान झेल रहा था. ऐसे में वित्त मंत्री की ओर से देश के किसानों के लिए सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने और क्रेडिट कार्ड बनवाने की घोषणा किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. क्योंकि जो किसान पहले से कर्ज में डूबा हुआ है, उसके लिए सरकार की इन योजनाओं का काफी लाभ मिलेगा.
पढ़ें- विशेष आर्थिक पैकेज : वित्त मंत्री बोलीं- हर राज्य में लागू होगी वन नेशन-वन कार्ड योजना
वहीं किसान विश्वम्भर सिंह ने बताया कि सरकार के किसानों के लिए घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का काफी लाभ मिलेगा. आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों के लिए सस्ती दर पर लोन मिलेगा तो वह फिर से अपनी खेती कर सकेगा. साथ ही कर्ज में डूबे किसानों के लिए भी यह संजीवनी साबित होगा. गौरतलब है कि गुरुवार को वित्त मंत्री ने आर्थिक पैकेज से जुड़ी बाकी डिटेल विस्तार से बताई. जिसमें वित्त मंत्री का राहत पैकेज प्रवासी मजदूर, रेहड़ी वाले और छोटे किसानों पर केंद्रित रहा.