भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े जनाना अस्पताल में बीते 2 माह से रजिस्ट्रेशन कक्ष का कंप्यूटर खराब पड़ा है. इतना ही नहीं अस्पताल में मरीजों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की व्यवस्था भी बदहाल चल रही है. गुरुवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने जनाना अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अव्यवस्था सामने आईं, जिन्हें संभागीय आयुक्त ने तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से फिर आई बुरी खबर...अब 'जुगनू' ने छोड़ा साथ
जनाना अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रोगी रजिस्ट्रेशन कक्ष के कर्मचारी ने बताया कि पिछले 2 माह से कम्प्यूटर खराब पड़ा है. जिसे तुरन्त ठीक कराने के प्रभारी जनाना अस्पताल डॉ. रूपेन्द्र झा को निर्देश दिए गए. सोनोग्राफी कक्ष में वाशवेशन व साफ सफाई सही नहीं मिली और परदे भी सही नहीं मिले. संभागीय आयुक्त बेरवाल ने तकल सोनोग्राफी कक्ष में उपयुक्त पर्दे लगाने के निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के अन्य कमरों व गैलरी में फर्नीचर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था भी सही नहीं मिली.
अस्पताल की सैनेटरी नैपकिन मशीन भी खराब मिली, जिससे यहां आने वाली मरीजों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था. वहीं लेवर रूम के कमरे में वॉशवेसन से पानी निकल कर रूम में आ रहा था, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए. जनाना अस्पताल में हर दिन विभिन्न प्रकार की करीब 300 से अधिक जांचें की जाती हैं, लेकिन मरीजों को इनकी रिपोर्ट दोपहर बाद ऑफलाइन ही दी जाती है.
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने चिकित्सालय में रोगियों की ऑनलाइन रिपोर्ट देने की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश भी दिए. वार्डों में सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में हीटरों या उचित प्रकार के पर्दे लगवाने सहित अस्पताल की सफाई, फर्नीचर, सैनेटरी नैपकिन मशीन आदि में सुधार करने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक जनाना को दिए.