भरतपुर. तीन दिन के सुनहरे अनुभव के साथ रविवार को भरतपुर बर्डिंग वीक संपन्न (Bharatpur Birding Week) हो गया. वीक के तीसरे दिन भी पक्षी प्रेमियों और विद्यार्थियों ने बर्ड वाचिंग की. बर्डिंग वीक के दौरान भरतपुर में की गई गणना में पक्षियों की प्रजातियों की संख्या 299 और पूरे देश में यह संख्या 841 पहुंच गई. समापन समारोह में अतिथियों ने बर्डिंग वीक के प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए.
आयोजक विष्णु सिंह सिनसिनवार ने बताया कि बर्डिंग वीक के तीसरे दिन रविवार सुबह पक्षी प्रेमियों और विद्यार्थियों ने (Bird Watching in Bharatpur) द बाग होटल में बर्ड वॉचिंग की. इसके अलावा वीक के दौरान जेइस कंपनी ने विद्यार्थियों को बर्ड वॉचिंग के दौरान काम आने वाले बाइनाकुलर एवं अन्य उपकरणों की बारीकियों से अवगत कराया. अंसार खान ने बताया कि दोपहर बाद समापन समारोह में प्रतिभागियों ने वीक के तीन दिन के अनुभव साझा किए.
इस दौरान मुख्य अतिथि डीएफओ सुमित बंसल ने विद्यार्थियों को वाइल्ड लाइफ में करियर के (Bharatpur Birding Week in Keoladeo National Park) बारे में जानकारी दी. आरडी गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र देवर्षि ने जीव विज्ञान के विद्यार्थियों को केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के महत्व और यहां नियमित रूप से बर्ड वॉचिंग कर ज्ञान में वृद्धि करने की सलाह दी.
विद्यार्थियों की मांग पर विष्णु सिंह ने कहा कि द बाग होटल के परिसर में स्कूल (Species of Bird seen in Bharatpur Birding Week) और कॉलेज के विद्यार्थी महीने में एक दिन आकर बर्ड वॉचिंग कर सकते हैं. द बाग होटल के कई हेक्टेयर ने फैले परिसर में कई प्रजाति के पक्षी नेस्टिंग करते हैं. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएफओ सुमित बंसल और विष्णु सिंह ने प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान किए.