खैरथल: जिले के कोटकासिम में दीपावली की शाम को दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. एक कार के ओवरटेक करने से दोनों बाइकों का संतुलन बिगड़ गया और वे आपस में टकरा गई. इससे हादसा हो गया. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतकों में दो दोस्त एक ही गांव के थे, जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हुई. वे दीपावली की खरीदारी कर घर पर जा रहे थे.
कोटकासिम थाना प्रभारी नन्द लाल जांगिड़ ने बताया कि बीबीरानी के फतियाबाद गांव निवासी नितेश मेघवाल अपने दोस्त योगेश मेघवाल के साथ दीपावली की शॉपिंग कर घर लौट रहा था. तभी बीबीरानी और फतियाबाद के बीच तेज गति से आ रही कार ने ओवरटेक किया. इसके चलते पास से गुजर रही दो बाइकों का संतुलन बिगड़ गया और वे आपस में टकरा गई. इससे नितेश और योगेश तथा दूसरी बाइक पर मौजूद एक अन्य युवक सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को गंभीर हालत में अलवर के लिए रैफर किया, जहां दो दोस्तों ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. उसकी अभी शिनाख्त नहीं हुई.
प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे दोनों दोस्त: नितेश और योगेश दोनों प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे. नितेश के पिता विशंभर दयाल सरकारी शिक्षक है. घटना के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. शुक्रवार को दोनों मृतकों का अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया. फतियाबाद के ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली पर गांव में तैयारी चल रही थी, लेकिन शाम को जैसे ही दो युवकों की मौत की सूचना मिली तो गांव में दीपावली की खुशियां ग़म में बदल गई.