ETV Bharat / state

नववर्ष के पहले दिन भगवान सांवरिया सेठ की चौखट पर पहुंचे 10 लाख से अधिक श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल - LAKHS OF DEVOTEES IN SANWARIYA SETH

सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर बुधवार को 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे.

Lakhs of devotees in Sanwariya Seth
सांवरिया सेठ के लाखों ने किए दर्शन (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 9:46 PM IST

चितौड़गढ़: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर बुधवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. नववर्ष 2025 के पहले दिन करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था के लिए करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

लाखों श्रद्धालुओं ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन (ETV Bharat Chittorgarh)

विगत कुछ वर्षों से 31 दिसम्बर व 01 जनवरी नववर्ष भगवान के साथ मनाने का चलन बढ़ा है. इस बीच, बुधवार को नववर्ष पर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर लाखों श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि इस बार भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्धालुओं का पिछले सभी वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया और नववर्ष की सुबह ठाकुरजी की मंगला आरती से शाम तक लगभग 10 लाख श्रृद्धालुओं ने सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, राजभोग आरती में हुए शामिल - MINISTER VISITED SANWALIA SETH

मंदिर पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा: भगवान श्री सांवलिया सेठ के भक्त के द्वारा नववर्ष पर ठाकुरजी के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. विगत कुछ वर्षों से वरमंडल प्रतापगढ़ के श्रृद्धालु द्वारा 01 जनवरी नववर्ष को श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की रही है. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा को देखने के लिए श्रृद्धालुओं में होड़ सी मच गई.

पढ़ें: सांवलिया सेठ में चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा, भंडार से निकले 35 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना - सांवलिया सेठ

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बताया कि मंगलवार को ही लाखों लोग भगवान सांवरे सेठ की नगरी पहुंच चुके थे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए. 1 जनवरी सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई थी. शाम तक यह क्रम बना रहा.

चितौड़गढ़: मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर बुधवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. नववर्ष 2025 के पहले दिन करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था के लिए करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

लाखों श्रद्धालुओं ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन (ETV Bharat Chittorgarh)

विगत कुछ वर्षों से 31 दिसम्बर व 01 जनवरी नववर्ष भगवान के साथ मनाने का चलन बढ़ा है. इस बीच, बुधवार को नववर्ष पर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर पर लाखों श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि इस बार भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्धालुओं का पिछले सभी वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया और नववर्ष की सुबह ठाकुरजी की मंगला आरती से शाम तक लगभग 10 लाख श्रृद्धालुओं ने सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किए सांवलिया सेठ के दर्शन, राजभोग आरती में हुए शामिल - MINISTER VISITED SANWALIA SETH

मंदिर पर हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा: भगवान श्री सांवलिया सेठ के भक्त के द्वारा नववर्ष पर ठाकुरजी के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. विगत कुछ वर्षों से वरमंडल प्रतापगढ़ के श्रृद्धालु द्वारा 01 जनवरी नववर्ष को श्री सांवलिया सेठ के मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की रही है. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा को देखने के लिए श्रृद्धालुओं में होड़ सी मच गई.

पढ़ें: सांवलिया सेठ में चढ़ावा राशि ने रिकॉर्ड तोड़ा, भंडार से निकले 35 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना - सांवलिया सेठ

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बताया कि मंगलवार को ही लाखों लोग भगवान सांवरे सेठ की नगरी पहुंच चुके थे. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए. 1 जनवरी सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई थी. शाम तक यह क्रम बना रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.