नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले प्रत्येक टीम ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान किया. इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जब ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया. इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को 8 करोड़ रुपये नुकसान उठाना पड़ा है. धोनी को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया.
धोनी को मिलेंगे सिर्फ 4 करोड़ रुपये
महेंद्र सिंह धोनी को पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उन्हें इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर बरकरार रखा गया है. इस तरह उन्हें सिर्फ 4 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला. इससे उन्हें 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आईपीएल के नए नियमों के मुताबिक एक अनकैप्ड खिलाड़ी को अधिकतम 4 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. ये अनकैप्ड खिलाड़ी दो तरह के होते हैं. एक उनके लिए जिन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और दूसरा उनके लिए जिन्होंने 5 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
Thala-ivar Forever! ♾️🔥#UngalAnbuden #WhistlePodu #Yellove 💛 @msdhoni pic.twitter.com/oLTqN2sjek
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 31, 2024
4 साल पहले लिया था धोनी ने संन्यास
भारतीय टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान एमएस धोनी ने चार साल पहले संन्यास ले लिया था, उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके रिटायरमेंट को चार साल हो गए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 से खेले गए 264 मैचों की 229 पारियों में 39.12 की औसत और 137.53 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं. उनका नाबाद 84 रन लीग में सर्वोच्च स्कोर है. धोनी ने पिछले सीजन में 161 रन बनाए थे.
चेन्नई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
- रुतुराज गायकवाड़
- रविंद्र जडेजा
- शिवम दुबे
- मथीशा पथिराना
- एमएस धोनी (अनकैप्ड)