भरतपुर. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को भरतपुर संभाग मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का वहिष्कार कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी की बार काउंसिल के निर्देश के अनुसार सभी अधिवक्ता आगे आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
वहीं अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता दिखाई है. उसके खिलाफ पूरे देश के अधिवक्ता लामबंद हैं. साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.