भरतपुर. जिले के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के चंगुल से 14 गौवंश को मुक्त कराया है. वहीं अंधेरा होने के कारण गौ तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने मुक्त कराए गए सभी गौवंश को बांदीकुई गौशाला भेज दिया है.
पंचर गाड़ी को लेकर दौड़ते रहे तस्कर
थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कठूमर पुलिस गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा कर रही है. इस पर अंधवाडी बांध के पास नाका लगाया गया. ऐसे में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गौ तस्करों की गाड़ी आई और नाका तोड़कर आगे निकल गई. वहीं नाके पर तार बिछा होने के कारण तस्करों की गाड़ी के 3 टायर पंचर हो गए, फिर भी तस्कर पंचर गाड़ी को लेकर करीब 2 किलोमीटर तक भागे.
पुलिस ने तस्करों की गाड़ी का पीछा किया और तस्कर अपनी गाड़ी निवासना गांव के पास छोड़कर पहाड़ों में भाग गए. थाना अधिकारी ने बताया कि तस्करों का पहाड़ों में भी पीछा किया गया, लेकिन वह अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पढ़ेः अब 'संजू' चढ़ गया बिजली ट्रांसफार्मर पर, 2 घंटे तक पुलिस मनाती रही
गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे गौवंश
तस्करों से मुक्त कराई गाड़ी में 14 गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. पुलिस गाड़ी को लेकर गोपालगढ़ थाना पहुंची. तस्करों से मुक्त कराए गए गौवंश को बांदीकुई गौशाला भेजा जाएगा. गौरतलब है कि जिले के मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं तेज हो रही है. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद इन पर लगाम नहीं लग पा रही है. कई बार तो गौ तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग तक हो जाती है.