ETV Bharat / city

ममेरी बहन रितिका की खुदकुशी पर आया बबीता फोगाट का भावुक ट्वीट, कही ये बात

लोहागढ़ स्टेडियम में 12 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित हुए राजस्थान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उपविजेता रही चूरू की पहलवान रितिका ने अपने फूफा महावीर सिंह फोगाट के घर चरखी दादरी में आत्महत्या कर ली. 15 मार्च को खुदकुशी के बाद उनकी बहन और महिला रेसलर बबीता फोगाट ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

bharatpur wrestling match,  final match exclusive video
बबीता फोगाट का भावुक ट्वीट
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:47 PM IST

भरतपुर. दंगल के दौरान मिली हार के बाद खुदकुशी करने वाली पहलवान रितिका को लेकर उनकी बहन बबीता फोगाट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बबीता ने ट्वीट करते हुए बहन रितिका की खुदकुशी पर दुख प्रकट करते हुए लिखा है कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं होता.

बबीता फोगाट का ट्वीट...

भगवान रितिका की आत्मा को शांति दे. यह समय पूरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. हार और जीत दोनों जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं. हारने वाला एक दिन जीतता भी जरूर है. संघर्ष ही सफलता की कुंजी है संघर्षों से घबराकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. दरअसल, फोगाट बहनें गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली थी. रितिका ने ये कदम भरतपुर में हुए मुकाबले में मिली हार की वजह से उठाया. रितिका सोमवार को अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में थी, वहीं उसने फंदा लगाकर जान दे दी.

bharatpur wrestling match,  final match exclusive video
बबीता फोगाट का भावुक ट्वीट...

पढ़ें: ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

महाबीर फोगाट से ले रही थी ट्रेनिंग...

बताया जा रहा है कि रितिका पहलवान महाबीर फोगाट की एकेडमी में पिछले पांच साल से तैयारी कर रही थी. रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी. इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फोगाट भी मौजूद थे. हालांकि इस मुकाबले का एक वीडियो भी ईटीवी भारत के पास मौजूद है जिसमें रितिका को पहले विजेता घोषित कर दिया जाता है लेकिन बाद में विवाद होने पर उनकी प्रतिद्वंदी माया माली को विजेता बनाया जाता है.

हार के बाद सदमे में थी रितिका...

बताया जा रहा है कि मैच में मिली हार के बाद से रितिका सदमे में थी. 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

मंगलवार को किया गया अंतिम संस्कार...

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. रितिका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.

भरतपुर. दंगल के दौरान मिली हार के बाद खुदकुशी करने वाली पहलवान रितिका को लेकर उनकी बहन बबीता फोगाट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बबीता ने ट्वीट करते हुए बहन रितिका की खुदकुशी पर दुख प्रकट करते हुए लिखा है कि आत्महत्या कोई समाधान नहीं होता.

बबीता फोगाट का ट्वीट...

भगवान रितिका की आत्मा को शांति दे. यह समय पूरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है. आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. हार और जीत दोनों जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं. हारने वाला एक दिन जीतता भी जरूर है. संघर्ष ही सफलता की कुंजी है संघर्षों से घबराकर ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. दरअसल, फोगाट बहनें गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली थी. रितिका ने ये कदम भरतपुर में हुए मुकाबले में मिली हार की वजह से उठाया. रितिका सोमवार को अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में थी, वहीं उसने फंदा लगाकर जान दे दी.

bharatpur wrestling match,  final match exclusive video
बबीता फोगाट का भावुक ट्वीट...

पढ़ें: ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

महाबीर फोगाट से ले रही थी ट्रेनिंग...

बताया जा रहा है कि रितिका पहलवान महाबीर फोगाट की एकेडमी में पिछले पांच साल से तैयारी कर रही थी. रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी. इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फोगाट भी मौजूद थे. हालांकि इस मुकाबले का एक वीडियो भी ईटीवी भारत के पास मौजूद है जिसमें रितिका को पहले विजेता घोषित कर दिया जाता है लेकिन बाद में विवाद होने पर उनकी प्रतिद्वंदी माया माली को विजेता बनाया जाता है.

हार के बाद सदमे में थी रितिका...

बताया जा रहा है कि मैच में मिली हार के बाद से रितिका सदमे में थी. 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

मंगलवार को किया गया अंतिम संस्कार...

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. रितिका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.