ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जागरूकता रथ रवाना, यातायात नियमों के प्रति लोगों को करेगा जागरूक - यातायात नियमों के प्रति जागरुकता

भरतपुर में सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक रथ रवाना किया गया. जहां रथ शहर में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. रथ को रवाना करने का उद्देश्य एक ही है कि आमजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो और सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं.

यातायात जागरूकता रथ रवाना, Traffic awareness chariot departs
यातायात जागरूकता रथ रवाना
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:12 PM IST

भरतपुर. शहर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने किया रवाना किया. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले लोगों की मौत को देखते हुए राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है. लोग सावधानीपूर्वक और नियमानुसार वाहन चलाएं इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरे प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह शुरू किया गया है.

यातायात जागरूकता रथ रवाना

सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की ओर से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. भरतपुर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए शपथ दिलवाई गई और जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यलय से एक रथ को रवाना किया गया.

पढ़ें- जोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास

रथ शहर में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही रथ को सड़क सुरक्षा माह के तहत तरह-तरह स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया गया है. रथ को रवाना करने का उद्देश्य एक ही है कि आमजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो और सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, एएसपी वन्दिता राना सीओ सतीश कुमार वर्मा, सीओ ग्रामीण हरिराम मीणा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

भरतपुर. शहर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने किया रवाना किया. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले लोगों की मौत को देखते हुए राज्य सरकार ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है. लोग सावधानीपूर्वक और नियमानुसार वाहन चलाएं इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरे प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा माह शुरू किया गया है.

यातायात जागरूकता रथ रवाना

सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग की ओर से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. भरतपुर में शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए शपथ दिलवाई गई और जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यलय से एक रथ को रवाना किया गया.

पढ़ें- जोधपुर में दिखेगा राफेल का दम, भारत और फ्रांस के बीच होगा युद्धाभ्यास

रथ शहर में घूमकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही रथ को सड़क सुरक्षा माह के तहत तरह-तरह स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया गया है. रथ को रवाना करने का उद्देश्य एक ही है कि आमजन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हो और सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, एएसपी वन्दिता राना सीओ सतीश कुमार वर्मा, सीओ ग्रामीण हरिराम मीणा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.