भरतपुर. जिले के नगर तहसील में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगा मजदूरों और कुछ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी फरसों से नरेगा मजदूरों के ऊपर हमला कर दिया. इसके अलावा घटना स्थल पर ग्रामीणों की तरफ से 3 राउंड फायर भी किए गए. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. जिसमें नरेगा मेट की हालात गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर तहसील के मुड़िया और आरसी गांव ये बीच नरेगा का काम चल रहा था. जिसमें करीब 95 नरेगा कर्मी मिट्टी डालने का काम कर रहे थे इतने में नरेगा मेट अजरुद्दीन साइड के नजदिक एक खेत मालिक के पास गया. मेट ने खेत मालिक से कहा कि वह खेत से थोड़ी मिट्टी उठाना चाहता है. लेकिन खेत मालिक ने मेट अजरुद्दीन को मिट्टी उठाने देने से साफ मना कर दिया. लेकिन ये बात हाथापाई पर उतर आई और खेत मालिक ने नरेगा मेट पर फरसे से हमला बोल दिया.
जब नरेगा के बाकी के मजदूर मौके पर पहुंचे तो दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने मजदूरों की जमकर पिटाई कर डाली. इसके अलावा मौके पर करीब 3 राउंड हवाई फायरिंग भी कि गई इस घटना में नरेगा मेट सहित 05 मजदूरों के चोट आई है.
ये पढ़ें: भरतपुर में अवैध वसूली का Video Viral, ट्रक ड्राइवर ने किया 'खाकी' को बेनकाब
नरेगा के मजदूर ने बताया कि यह विवाद खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुआ. क्योंकि रोड बनाई जा रही है इसलिए दूसरी तरफ से मिट्टी नहीं लाई जा सकती. लेकिन खेत मालिक जरा सी बात पर नरेगा मजदूरों पर लाठी फरसों से हमला कर दिया. नरेगा मेट के ज्यादा चोट आने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज जारी है.