ETV Bharat / city

भरतपुर: खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगाकर्मियों पर हमला, मेट सहित 5 घायल - Attack on NREGA workers in Bharatpur

भरतपुर जिले के नगर तहसील में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगा मजदूरों और कुछ ग्रामीणों में विवाद हो गया. ग्रामीणों ने लाठी फरसों से नरेगा मजदूरों के पर हमला कर दिया. जिसमें मेट सहित 5 नरेगा कर्मी घायल हो गए. वहीं घटना स्थल पर ग्रामीणों ने 3 राउंड फायर भी किया.

भरतपुर में नरेगाकर्मी पर हमला, bharatpur news, भरतपुर में नरेगाकर्मी घायल
नरेगाकर्मियों पर हमला
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:57 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर तहसील में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगा मजदूरों और कुछ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी फरसों से नरेगा मजदूरों के ऊपर हमला कर दिया. इसके अलावा घटना स्थल पर ग्रामीणों की तरफ से 3 राउंड फायर भी किए गए. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. जिसमें नरेगा मेट की हालात गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है.

नरेगाकर्मियों पर हमला

जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर तहसील के मुड़िया और आरसी गांव ये बीच नरेगा का काम चल रहा था. जिसमें करीब 95 नरेगा कर्मी मिट्टी डालने का काम कर रहे थे इतने में नरेगा मेट अजरुद्दीन साइड के नजदिक एक खेत मालिक के पास गया. मेट ने खेत मालिक से कहा कि वह खेत से थोड़ी मिट्टी उठाना चाहता है. लेकिन खेत मालिक ने मेट अजरुद्दीन को मिट्टी उठाने देने से साफ मना कर दिया. लेकिन ये बात हाथापाई पर उतर आई और खेत मालिक ने नरेगा मेट पर फरसे से हमला बोल दिया.

जब नरेगा के बाकी के मजदूर मौके पर पहुंचे तो दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने मजदूरों की जमकर पिटाई कर डाली. इसके अलावा मौके पर करीब 3 राउंड हवाई फायरिंग भी कि गई इस घटना में नरेगा मेट सहित 05 मजदूरों के चोट आई है.

ये पढ़ें: भरतपुर में अवैध वसूली का Video Viral, ट्रक ड्राइवर ने किया 'खाकी' को बेनकाब

नरेगा के मजदूर ने बताया कि यह विवाद खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुआ. क्योंकि रोड बनाई जा रही है इसलिए दूसरी तरफ से मिट्टी नहीं लाई जा सकती. लेकिन खेत मालिक जरा सी बात पर नरेगा मजदूरों पर लाठी फरसों से हमला कर दिया. नरेगा मेट के ज्यादा चोट आने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज जारी है.

भरतपुर. जिले के नगर तहसील में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर नरेगा मजदूरों और कुछ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी फरसों से नरेगा मजदूरों के ऊपर हमला कर दिया. इसके अलावा घटना स्थल पर ग्रामीणों की तरफ से 3 राउंड फायर भी किए गए. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. जिसमें नरेगा मेट की हालात गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है.

नरेगाकर्मियों पर हमला

जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर तहसील के मुड़िया और आरसी गांव ये बीच नरेगा का काम चल रहा था. जिसमें करीब 95 नरेगा कर्मी मिट्टी डालने का काम कर रहे थे इतने में नरेगा मेट अजरुद्दीन साइड के नजदिक एक खेत मालिक के पास गया. मेट ने खेत मालिक से कहा कि वह खेत से थोड़ी मिट्टी उठाना चाहता है. लेकिन खेत मालिक ने मेट अजरुद्दीन को मिट्टी उठाने देने से साफ मना कर दिया. लेकिन ये बात हाथापाई पर उतर आई और खेत मालिक ने नरेगा मेट पर फरसे से हमला बोल दिया.

जब नरेगा के बाकी के मजदूर मौके पर पहुंचे तो दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों ने मजदूरों की जमकर पिटाई कर डाली. इसके अलावा मौके पर करीब 3 राउंड हवाई फायरिंग भी कि गई इस घटना में नरेगा मेट सहित 05 मजदूरों के चोट आई है.

ये पढ़ें: भरतपुर में अवैध वसूली का Video Viral, ट्रक ड्राइवर ने किया 'खाकी' को बेनकाब

नरेगा के मजदूर ने बताया कि यह विवाद खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुआ. क्योंकि रोड बनाई जा रही है इसलिए दूसरी तरफ से मिट्टी नहीं लाई जा सकती. लेकिन खेत मालिक जरा सी बात पर नरेगा मजदूरों पर लाठी फरसों से हमला कर दिया. नरेगा मेट के ज्यादा चोट आने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.