ETV Bharat / city

अनिरुद्ध सिंह ने पिता विश्वेंद्र सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप, SP को दी लिखित शिकायत - Vishvendra Singh

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने ही पिता पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से लिखित में शिकायत भी की है.

Anirudh Singh, Vishvendra Singh
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 3:25 PM IST

भरतपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने ही पिता पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से लिखित में शिकायत भी की है. अनिरुद्ध सिंह ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि उन्हें कोई शारीरिक हानि पहुंचती है, तो इसके जिम्मेदार उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह होंगे.

पढ़ें- Exclusive : पायलट को CM के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन पिता विश्वेंद्र को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ये बोले अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उन्हें अपने पिता विश्वेंद्र सिंह की कोर टीम से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि ये धमकियां इतनी गंभीर हैं कि उन्हें भविष्य में शारीरिक हानि भी हो सकती है. अनिरुद्ध सिंह ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की कोई शारीरिक हानि होती है, तो इसके लिए पूरी तरह से उनके पिता विश्वेंद्र सिंह जिम्मेदार होंगे.

अनिरुद्ध सिंह ने पिता विश्वेंद्र सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप

गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह और उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच में पैतृक जायदाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी के चलते लंबे समय से अनिरुद्ध सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच में बातचीत भी नहीं है. इसको लेकर समय-समय पर अनिरुद्ध सिंह की ओर से ट्विटर के माध्यम से कई बार बयान भी जारी किया जा चुका है.

अनिरुद्ध का पिता विश्वेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप...

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को अपने पिता पर धमकी देने का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि वो ऐतिहासिक विरासत को बेचना चाह रहे थे. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कर्जा लिया था, जिसको चुकाने के लिए पुरखों की ऐतिहासिक विरासत महल को बेचना चाह रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया.

Anirudh Singh, Vishvendra Singh
SP को दी लिखित शिकायत

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह पूर्व में बंध बारैठा का महल, उत्तर प्रदेश के आगरा में हरि पर्वत जायदाद और सिनसिनी गांव की पैतृक जमीन को भी बेच चुके हैं. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह ने कोई व्यक्तिगत कर्जा लिया था, जिसको चुकाने के लिए अब वो ऐतिहासिक विरासत और पुरखों की निशानी महल को भी बेचना चाह रहे थे.

अनिरुद्ध ने कहा कि ऐतिहासिक विरासत के हम कस्टोडियन हैं, उसका उपयोग और उपभोग कर सकते हैं, उसे बेच नहीं सकते. जबकि पिता विश्वेंद्र सिंह एक के बाद एक ऐतिहासिक विरासत और पुरखों की प्रॉपर्टी को बेचते जा रहे थे. यदि वो इसी तरह अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते ऐतिहासिक विरासत बेचते रहेंगे तो किसी को तो आवाज उठानी ही पड़ेगी और इसीलिए मैंने उनका विरोध किया.

भरतपुर. पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने ही पिता पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से लिखित में शिकायत भी की है. अनिरुद्ध सिंह ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यदि उन्हें कोई शारीरिक हानि पहुंचती है, तो इसके जिम्मेदार उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह होंगे.

पढ़ें- Exclusive : पायलट को CM के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन पिता विश्वेंद्र को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर ये बोले अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उन्हें अपने पिता विश्वेंद्र सिंह की कोर टीम से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि ये धमकियां इतनी गंभीर हैं कि उन्हें भविष्य में शारीरिक हानि भी हो सकती है. अनिरुद्ध सिंह ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि यदि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की कोई शारीरिक हानि होती है, तो इसके लिए पूरी तरह से उनके पिता विश्वेंद्र सिंह जिम्मेदार होंगे.

अनिरुद्ध सिंह ने पिता विश्वेंद्र सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप

गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह और उनके पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच में पैतृक जायदाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी के चलते लंबे समय से अनिरुद्ध सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच में बातचीत भी नहीं है. इसको लेकर समय-समय पर अनिरुद्ध सिंह की ओर से ट्विटर के माध्यम से कई बार बयान भी जारी किया जा चुका है.

अनिरुद्ध का पिता विश्वेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप...

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को अपने पिता पर धमकी देने का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि वो ऐतिहासिक विरासत को बेचना चाह रहे थे. अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कर्जा लिया था, जिसको चुकाने के लिए पुरखों की ऐतिहासिक विरासत महल को बेचना चाह रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया.

Anirudh Singh, Vishvendra Singh
SP को दी लिखित शिकायत

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह पूर्व में बंध बारैठा का महल, उत्तर प्रदेश के आगरा में हरि पर्वत जायदाद और सिनसिनी गांव की पैतृक जमीन को भी बेच चुके हैं. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह ने कोई व्यक्तिगत कर्जा लिया था, जिसको चुकाने के लिए अब वो ऐतिहासिक विरासत और पुरखों की निशानी महल को भी बेचना चाह रहे थे.

अनिरुद्ध ने कहा कि ऐतिहासिक विरासत के हम कस्टोडियन हैं, उसका उपयोग और उपभोग कर सकते हैं, उसे बेच नहीं सकते. जबकि पिता विश्वेंद्र सिंह एक के बाद एक ऐतिहासिक विरासत और पुरखों की प्रॉपर्टी को बेचते जा रहे थे. यदि वो इसी तरह अपने आर्थिक कुप्रबंधन के चलते ऐतिहासिक विरासत बेचते रहेंगे तो किसी को तो आवाज उठानी ही पड़ेगी और इसीलिए मैंने उनका विरोध किया.

Last Updated : Aug 19, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.