ETV Bharat / city

अलवर के बाद भरतपुर पहुंच सकता है टिड्डी दल, नियंत्रण के लिए 2 हजार लीटर कीटनाशक और 500 स्प्रेयर तैयार

टिड्डियों का प्रकोप प्रदेश के अधिकतर जिलों में बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कहीं न कहीं से ये खबर आ जाती है कि यहां पर टिड्डियां देखी गईं. ऐसे में गुरुवार सुबह हवा का रुख बदलने से टिड्डी दल वापस जयपुर की सीमा में पावटा के पास पहुंचने के बाद अब भरतपुर आने की पूरी आशंका है.

agriculture department alert  locusts in bharatpur  bharatpur news  possibility of locusts in bharatpur
भरतपुर पहुंच सकता है टिड्डी दल
author img

By

Published : May 21, 2020, 2:48 PM IST

भरतपुर. पश्चिमी राजस्थान के बाद अलवर तक पहुंचे टिड्डी दल के भरतपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. टिड्डी नियंत्रण के लिए जहां जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. वहीं कृषि विभाग ने भी कीटनाशक और स्प्रेयर जुटाना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए करीब 2 हजार लीटर कीटनाशक और 500 ट्रैक्टर स्प्रेयर तैयार हैं.

भरतपुर पहुंच सकता है टिड्डी दल

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टिड्डी नियंत्रण, निगरानी एवं सर्वेक्षण कमेटी का गठन कर दिया गया है. डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि 12 जिलों में नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डी दल अजमेर से जयपुर और जयपुर से बुधवार रात को अलवर के थानागाजी क्षेत्र में पहुंच गया. लेकिन सुबह हवा का रुख बदलने से टिड्डी दल वापस जयपुर जिले की सीमा में पावटा के पास पहुंच गया. ऐसे में अब टिड्डी दल के भरतपुर आने की पूरी आशंका है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ाः टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान

ऐसे में कृषि विभाग ने जिले भर में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर करीब 2 हजार लीटर कीटनाशक जमा कर लिया है. साथ ही कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए करीब 500 ट्रैक्टर स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और पानी के टैंक आदि भी विभाग ने जुटा लिए हैं.

गौरतलब है कि टिड्डी दल ने बीते दिनों पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, जैसलमेर समेत 12 जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में अब पूर्वी राजस्थान के भरतपुर समेत अन्य जिलों में भी टिड्डी दल नियंत्रण की तैयारियां तेज कर दी हैं.

भरतपुर. पश्चिमी राजस्थान के बाद अलवर तक पहुंचे टिड्डी दल के भरतपुर पहुंचने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. टिड्डी नियंत्रण के लिए जहां जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है. वहीं कृषि विभाग ने भी कीटनाशक और स्प्रेयर जुटाना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए करीब 2 हजार लीटर कीटनाशक और 500 ट्रैक्टर स्प्रेयर तैयार हैं.

भरतपुर पहुंच सकता है टिड्डी दल

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टिड्डी नियंत्रण, निगरानी एवं सर्वेक्षण कमेटी का गठन कर दिया गया है. डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि 12 जिलों में नुकसान पहुंचाने के बाद टिड्डी दल अजमेर से जयपुर और जयपुर से बुधवार रात को अलवर के थानागाजी क्षेत्र में पहुंच गया. लेकिन सुबह हवा का रुख बदलने से टिड्डी दल वापस जयपुर जिले की सीमा में पावटा के पास पहुंच गया. ऐसे में अब टिड्डी दल के भरतपुर आने की पूरी आशंका है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ाः टिड्डियों के प्रकोप से किसान परेशान

ऐसे में कृषि विभाग ने जिले भर में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर करीब 2 हजार लीटर कीटनाशक जमा कर लिया है. साथ ही कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए करीब 500 ट्रैक्टर स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और पानी के टैंक आदि भी विभाग ने जुटा लिए हैं.

गौरतलब है कि टिड्डी दल ने बीते दिनों पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, जैसलमेर समेत 12 जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में अब पूर्वी राजस्थान के भरतपुर समेत अन्य जिलों में भी टिड्डी दल नियंत्रण की तैयारियां तेज कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.