भरतपुर. जिले के बयाना पुलिस ने पत्नी को तीन तलाक देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी एक पति को गिरफ्तार किया है. आगरा निवासी आरोपी पति अखलाक सैफी पर दहेज मांगने और पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप है. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरी महिला को अवैध रूप से अपने घर में पत्नी के रूप में रखा हुआ था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा निवासी शहनाज ने 1 साल पहले कोर्ट में इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज कराया था. जिसमें लिखा था कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के आगरा के प्रभु टॉकीज के पास रहने वाले अखलाक सैफी के साथ हुई थी. पीड़िता शहनाज का आरोप था कि 3 बच्चे होने के बाद भी पति अखलाक उससे और उसके पीहर पक्ष से लगातार दहेज की मांग कर रहा था. इसी बात पर आए दिन उसके साथ मारपीट भी करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और उसे उसके पीहर बयाना छोड़ दिया.
पढ़ें: सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
बता दें कि पीड़िता का आरोप था कि उसके पति ने किसी दूसरी महिला को अवैध रूप से पत्नी बनाकर अपने घर में रखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी अखलाक सैफी को दहेज प्रताड़ना सहित तीन तलाक अवैध रूप से दूसरी महिला को पत्नी के रूप में रखने समेत कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.