भरतपुर. जिले के बयाना में होलसेल की एक दुकान और गोदाम पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की. मौके पर पहुंची टीम को हालांकि दुकान बंद मिली. लेकिन नायब तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल और सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम को मौके पर 3 ग्राहक सामान लेने के इंतजार में खड़े मिले, जो टीम को देख कर भाग छूटे. वहीं टीम को व्यापारी के घर में 300 किलो तंबाकू उत्पाद और 5 कार्टन सिगरेट मिली.
तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि कई दिनों से तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को लक्ष्मी पैलेस रोड स्थित होलसेल की दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचे, लेकिन यहां पर दुकान बंद मिली. पुलिस ने व्यापारी के परिजनों से कहकर घर के अंदर से करीब 300 किलो तंबाकू उत्पाद और 5 कार्टून सिगरेट के बाहर निकलवाए.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
मौके पर व्यापारी नहीं मिला. ऐसे में तंबाकू उत्पादों की वीडियोग्राफी कर दुकानदार के परिजनों को अस्थाई सुपुर्दगी में देकर बिल पेश करने और माल को खुर्द बुर्द नहीं करने की हिदायत दी है.
नगर में अवैध शराब बरामद
वहीं पुलिस ने नगर कस्बे के पास स्थित गांव जगड़का में एक किराने की दुकान से अवैध शराब के 10 कार्टन जब्त किए हैं. साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. ऐसे में कई व्यापारी और दुकानदार उत्पादों की कालाबाजारी कर रहे हैं. वहीं ऐसे दुकानदारों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है.