भरतपुर. बाल संप्रेक्षण गृह से लगातार दूसरी बार बाल अपचारी के फरार होने के बाद सोमवार को बाल अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा भरतपुर पहुंची. रीना शर्मा ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया और यहां पर निवासरत बाल अपचारियों से भी बात की. इस दौरान बाल अपचारियों ने निदेशक से योग व आउटडोर एक्टिविटी कराने की मांग की.
पढ़ें: प्रतापगढ़ : नकली नोट खपाने वाला गिरोह STF की गिरफ्त में...13.35 लाख के नकली नोट बरामद
जानकारी के अनुसार संप्रेक्षण गृह के बाल अपचारियों ने अतिरिक्त निदेशक से गृह की असुविधाओं के बारे में शिकायत की. बालकों ने गंदे शौचालय, दिनभर कमरों में बंद रखने की बात कही. अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि कर्मचारियों के अलावा गृह के बच्चों से भी बात की. शर्मा ने गृह की कमियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही बच्चों ने योगा, आउटडोर गेम्स, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों से जोड़ने की भी मांग की
गौरतलब है कि भरतपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से 24 फरवरी को 6 बाल अपचारी और 27 फरवरी को एक बाल अपचारी फरार हो गया था. हालांकि 6 बाल अपचारिओं में से 3 को दस्तयाब कर लिया गया है. लेकिन अभी भी चार बाल अपचारी पकड़ से दूर हैं. जबकि विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों के बार-बार भागने की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.