ETV Bharat / city

भरतपुर में मास्क के कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई, सैकड़ों मास्क जब्त

भरतपुर में औषधि नियंत्रक और विधि बांट माप विभागों की टीम ने मास्क की कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने बोगस ग्राहक के जरिए कालाबाजारी करते दुकानदार को पकड़ा है. कार्रवाई में दुकानदार पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में मास्क जब्त किए गए.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
तीन गुना ज्यादा कीमत में मास्क की बिक्री
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:35 PM IST

भरतपुर. शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने के कारण बाजार पूरी तरह से बंद है. हालांकि, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया हुआ है. लेकिन, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की कालाबाजारी हो रही है.

तीन गुना ज्यादा कीमत में मास्क की बिक्री

बुधवार शाम को औषधि नियंत्रक और विधि बांट माप विभागों की टीम ने मास्क की कालाबाजारी की शिकायत पर एक मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की और सैकड़ों की संख्या में मास्क जब्त किए. साथ ही दुकान संचालक पर पांच हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया.

बोगस ग्राहक भेजकर किया कालाबाजारी का खुलासा

एसडीम संजय गोयल ने बताया कि शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक मेडिकल की दुकान पर मास्क की कालाबाजारी की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन ने एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा.

पढ़ें: बीकानेर में सुपर स्पेशलियटी सेंटर चालू करवाने लिए अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेडिकल दुकान संचालक ने बोगस ग्राहक से एक मास्क के निर्धारित कीमत से करीब 3 गुना अधिक 25 रुपए वसूल लिए. जिसके बाद एसडीएम संजय गोयल ने मौके पर दवा नियंत्रक विभाग, विधि बांट माप विभाग को बुलाया और मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की.

5 हजार जुर्माना, मास्क जब्त

मास्क की कालाबाजारी के चलते मेडिकल की दुकान संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया और दुकान में रखे सभी मास्क जब्त कर लिए. दरअसल, जब से कोरोना वायरस फैला है तब से शहर में मेडिकल की दुकानों पर मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है.

जबकि, जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले भर के लोगों से एक दूसरे की मदद करने और किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करने की अपील की जा रही है.

भरतपुर. शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने के कारण बाजार पूरी तरह से बंद है. हालांकि, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया हुआ है. लेकिन, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की कालाबाजारी हो रही है.

तीन गुना ज्यादा कीमत में मास्क की बिक्री

बुधवार शाम को औषधि नियंत्रक और विधि बांट माप विभागों की टीम ने मास्क की कालाबाजारी की शिकायत पर एक मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की और सैकड़ों की संख्या में मास्क जब्त किए. साथ ही दुकान संचालक पर पांच हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया.

बोगस ग्राहक भेजकर किया कालाबाजारी का खुलासा

एसडीम संजय गोयल ने बताया कि शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक मेडिकल की दुकान पर मास्क की कालाबाजारी की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन ने एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा.

पढ़ें: बीकानेर में सुपर स्पेशलियटी सेंटर चालू करवाने लिए अर्जुन मेघवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

मेडिकल दुकान संचालक ने बोगस ग्राहक से एक मास्क के निर्धारित कीमत से करीब 3 गुना अधिक 25 रुपए वसूल लिए. जिसके बाद एसडीएम संजय गोयल ने मौके पर दवा नियंत्रक विभाग, विधि बांट माप विभाग को बुलाया और मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की.

5 हजार जुर्माना, मास्क जब्त

मास्क की कालाबाजारी के चलते मेडिकल की दुकान संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया और दुकान में रखे सभी मास्क जब्त कर लिए. दरअसल, जब से कोरोना वायरस फैला है तब से शहर में मेडिकल की दुकानों पर मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है.

जबकि, जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले भर के लोगों से एक दूसरे की मदद करने और किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.