ETV Bharat / city

भूखंड दिलाने के नाम पर ठगी, 6 करोड़ हड़पे, आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने भूखंड दिलाने के नाम पर करीब 6 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Accused of land fraud arrested in Bharatpur) है. आरोपी ने राजस्‍थान सहित 5 अन्‍य राज्‍यों में भी लोगों को ऐसे ही चूना लगाया है. जिले के कामां क्षेत्र में आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर वर्ष 2009 से 2015 तक लोगों को भूखंड दिलाने की एवज में पैसे लिए थे.

ETV Bharat Rajasthan News
भूखंड दिलाने के नाम पर ठगी, 6 करोड़ हड़पे, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:40 PM IST

भरतपुर. गरिमा रियल एस्टेट एंड एलाइट लि. कंपनी खोलकर लोगों को भूखंड उपलब्ध कराने के नाम पर 6 करोड़ रुपए हड़पने (land fraud in Bharatpur) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिले के कामां क्षेत्र के लोगों से भूखंड के नाम पर फर्जावाड़ा किया था. इतना ही नहीं आरोपी अब तक राजस्थान समेत पांच राज्यों में फर्जवाड़े की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामां के लोगों ने गरिमा रियल स्टेट एंड एलाइट लि. के बालकिशन समेत कई लोगों के खिलाफ भूखंड के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच कर धौलपुर के कौलारी के जमालपुर निवासी आरोपी बालकिशन पुत्र माधव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व में पांच आरोपी बनवारी लाल उर्फ बी.एल, शिवराम, जीतेन्द्र, बनवारीलाल व विजेन्द्रपालसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण के अन्‍य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें: BDA कर्मचारियों पर ऑनलाइन प्लॉट बिक्री में धोखाधड़ी करने का आरोप, केस दर्ज

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा: बीएल कुशवाहा व उसके अन्य साथियों ने गरिमा रियल स्टेट एण्ड एलाइट के नाम पर वर्ष 2009 से 2015 तक भरतपुर जिला के कामां क्षेत्र के लोगों से धोखाधाड़ी पूर्वक करीब 6 करोड़ रुपए ले लिए. लोगों को भूखण्ड देने का वादा किया गया. लेकिन आरोपियों ने वर्ष 2015 में कंपनी को बन्द कर दूसरे राज्यों में अन्य नाम से कंपनी खोल ली. इतना ही नहीं आरोपियों ने सिर्फ कामां में ही नहीं बल्कि देश के विभिन्‍न राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया.

भरतपुर. गरिमा रियल एस्टेट एंड एलाइट लि. कंपनी खोलकर लोगों को भूखंड उपलब्ध कराने के नाम पर 6 करोड़ रुपए हड़पने (land fraud in Bharatpur) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिले के कामां क्षेत्र के लोगों से भूखंड के नाम पर फर्जावाड़ा किया था. इतना ही नहीं आरोपी अब तक राजस्थान समेत पांच राज्यों में फर्जवाड़े की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामां के लोगों ने गरिमा रियल स्टेट एंड एलाइट लि. के बालकिशन समेत कई लोगों के खिलाफ भूखंड के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच कर धौलपुर के कौलारी के जमालपुर निवासी आरोपी बालकिशन पुत्र माधव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व में पांच आरोपी बनवारी लाल उर्फ बी.एल, शिवराम, जीतेन्द्र, बनवारीलाल व विजेन्द्रपालसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण के अन्‍य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें: BDA कर्मचारियों पर ऑनलाइन प्लॉट बिक्री में धोखाधड़ी करने का आरोप, केस दर्ज

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा: बीएल कुशवाहा व उसके अन्य साथियों ने गरिमा रियल स्टेट एण्ड एलाइट के नाम पर वर्ष 2009 से 2015 तक भरतपुर जिला के कामां क्षेत्र के लोगों से धोखाधाड़ी पूर्वक करीब 6 करोड़ रुपए ले लिए. लोगों को भूखण्ड देने का वादा किया गया. लेकिन आरोपियों ने वर्ष 2015 में कंपनी को बन्द कर दूसरे राज्यों में अन्य नाम से कंपनी खोल ली. इतना ही नहीं आरोपियों ने सिर्फ कामां में ही नहीं बल्कि देश के विभिन्‍न राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.