ETV Bharat / city

हाईवे लूट का आरोपी हाईवा के साथ गिरफ्तार, कार्रवाई के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

भरतपुर में चोरी कर लाई गई एक हाईवा को पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान फाइबर लूटकर लाए आरोपी ने पुलिस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश की.

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:28 PM IST

crime in bharatpur  crime in rajasthan  हाईवे लूट  भरतपुर न्यूज  हाईवा  भरतपुर पुलिस
हाईवे लूट का आरोपी हाईवा के साथ गिरफ्तार

भरतपुर. जयपुर से चोरी कर लाई गई एक हाईवा को भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई कर बरामद कर लिया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान फाइबर लूटकर लाए आरोपी ने पुलिस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश की तो वहीं एक कार में सवार अन्य चार पांच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. कार में सवार बदमाश मौके से भाग छूटे, जबकि हाईवा चलाकर ला रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में लूट और डकैती के अन्य घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना भी है.

crime in bharatpur  crime in rajasthan  हाईवे लूट  भरतपुर न्यूज  हाईवा  भरतपुर पुलिस
हाईवे लूट का आरोपी हाईवा के साथ गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल रात 2 बजकर 9 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से वायरलेस पर सूचना मिली. जयपुर से एक हाईवा चोरी हुआ है, जो भरतपुर की तरफ आ रहा है. चोरी किए गए हाईवा की लोकेशन पथैना गांव के आसपास आ रही है.

यह भी पढ़ें: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: अवैध नल कनेक्शन कटाने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, FIR दर्ज

सूचना पर भुसावर थाना प्रभारी जाब्ते के साथ चोरी किए हाईवा की तलाश में निकले. तलाशी के दौरान पथैना टोल नाका से पहले पेट्रोल पंप के पास संबंधित हाईवा खड़ी मिली. पास में ही एक कार के पास चार पांच अन्य लोग भी खड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने सभी को चेतावनी देकर ज्यों का त्यों खड़े रहने के लिए कहा. इतने में उनमें से एक व्यक्ति हाईवा में चढ़ गया और अन्य व्यक्ति कार में बैठकर भागने लगे. पुलिस जाब्ते ने दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक और हाईवा के चालक ने पुलिस जाब्ते के ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: लग्जरी कार में आए बदमाशों ने पलक झपकते चुराई बाइक, CCTV में वारदात कैद

पुलिस टीम ने कार और हाईवा का पीछा किया तो कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने के उद्देश्य देसी कट्टा से दो फायर कर दिए. कार में बैठे अज्ञात बदमाश मौके से भाग निकले. लेकिन पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर हाईवा को जप्त कर लिया और उसमें बैठे बदमाश हरियाणा के नूंह जिला क्षेत्र के शाकिर पुत्र असर खान को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश ने फरार हुए अन्य बदमाशों के नाम और पहचान बता दी है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. साथ ही गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ में हाईवा, डंपर और ट्रकों की चोरी के अन्य मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है.

भरतपुर. जयपुर से चोरी कर लाई गई एक हाईवा को भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई कर बरामद कर लिया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान फाइबर लूटकर लाए आरोपी ने पुलिस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश की तो वहीं एक कार में सवार अन्य चार पांच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. कार में सवार बदमाश मौके से भाग छूटे, जबकि हाईवा चलाकर ला रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में लूट और डकैती के अन्य घटनाओं का पर्दाफाश होने की संभावना भी है.

crime in bharatpur  crime in rajasthan  हाईवे लूट  भरतपुर न्यूज  हाईवा  भरतपुर पुलिस
हाईवे लूट का आरोपी हाईवा के साथ गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल रात 2 बजकर 9 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से वायरलेस पर सूचना मिली. जयपुर से एक हाईवा चोरी हुआ है, जो भरतपुर की तरफ आ रहा है. चोरी किए गए हाईवा की लोकेशन पथैना गांव के आसपास आ रही है.

यह भी पढ़ें: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: अवैध नल कनेक्शन कटाने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, FIR दर्ज

सूचना पर भुसावर थाना प्रभारी जाब्ते के साथ चोरी किए हाईवा की तलाश में निकले. तलाशी के दौरान पथैना टोल नाका से पहले पेट्रोल पंप के पास संबंधित हाईवा खड़ी मिली. पास में ही एक कार के पास चार पांच अन्य लोग भी खड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने सभी को चेतावनी देकर ज्यों का त्यों खड़े रहने के लिए कहा. इतने में उनमें से एक व्यक्ति हाईवा में चढ़ गया और अन्य व्यक्ति कार में बैठकर भागने लगे. पुलिस जाब्ते ने दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक और हाईवा के चालक ने पुलिस जाब्ते के ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: लग्जरी कार में आए बदमाशों ने पलक झपकते चुराई बाइक, CCTV में वारदात कैद

पुलिस टीम ने कार और हाईवा का पीछा किया तो कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने के उद्देश्य देसी कट्टा से दो फायर कर दिए. कार में बैठे अज्ञात बदमाश मौके से भाग निकले. लेकिन पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर हाईवा को जप्त कर लिया और उसमें बैठे बदमाश हरियाणा के नूंह जिला क्षेत्र के शाकिर पुत्र असर खान को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश ने फरार हुए अन्य बदमाशों के नाम और पहचान बता दी है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. साथ ही गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ में हाईवा, डंपर और ट्रकों की चोरी के अन्य मामलों का पर्दाफाश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.