भरतपुर. कोरोना लॉकडाउन के दौरान गुटखा की कालाबाजारी के साथ ही अवैध गुटखा का परिवहन भी बढ़ गया है. बयाना थाना पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 84 बोरे गुटखा को जब्त किया है. पुलिस ने अवैध गुटखा से भरी गाड़ियों को जब्त कर वाणिज्यिक कर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है.
बयाना कोतवाली एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया, मंगलवार शाम को भीमनगर चौराहे पर पर कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान मिनी ट्रक को रुकवाकर उसकी जांच की तो उसमें 65 बोरियों में गुटखा भरा हुआ मिला. पूछे जाने पर चालक उनके कोई उचित दस्तावेज नहीं बता पाया. ऐसे में गुटखा से भरी पिकअप को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: पोकरण में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल
नमकीन के नाम से गुटखा परिवहन
वहीं मंगलवार को ही बजरिया चौकी प्रभारी सियाराम धाकड़ ने गांधी चौक पर एक पिकअप को रुकवाया तो चालक ने उसमें नमकीन भरा हुआ बताया. लेकिन शंका होने पर जब गाड़ी की जांच की तो उसमें 19 बोरियों में अवैध गुटखा भरा हुआ था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त
बता दें, अवैध गुटखा से भरी दोनों गाड़ियों को जब्त कर बयाना थाने में खड़ा करवा दिया गया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित कर दिया गया है.