भरतपुर. रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाये जा रहे हैं. जिससे देश मे बढ़ते दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं का लड़कियां, मुंहतोड़ जबाब दे सके और बिना किसी की जरूरत के मनचलों का सामना कर सके. हैदराबाद कांड के बाद शहर के कई प्रशिक्षण केंद्रों में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाये जा रहे हैं. जिससे लड़कियां बिना किसी के सहारे के अपनी रक्षा स्वयं कर सके. आरडी गर्ल्स कॉलेज में जुडो कराटे के लिए करीब 15 दिन का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है.
इस प्रशिक्षण में कॉलेज की 83 लड़कियां प्रशिक्षण ले रही है. दरअसल, ये सब हो रहा है कॉलेज की छात्र-संघ अध्यक्ष उपासना सोगरवाल की पहल के बाद. छात्रा संघ की अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन के सामने मांग रखी थी कि वो अपने कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखवाना चाहती है, जिसके बाद कॉलेज में मार्शल आर्ट के ट्रेनर को बुलाया गया.
पढ़ें: भरतपुर के कामां में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
बता दें आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास काफी मनचले घूमते रहते है. आये दिन लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है. पुलिस की गश्त के वावजूद भी मनचले कॉलेज के चक्कर काटते रहते हैं और अगर किसी छात्रा के हत्थे को मनचला चढ़ जाता है तो उसकी छात्राएं मिलकर धुनाई भी कर देती है. लेकिन अब इस प्रशिक्षण के बाद लडकिया अकेले ही मनचलों का सामना कर सकेंगी.