भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जिले में कोरोना संक्रमण की गति तेज हो गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले में 70 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत भी इस बीमारी से हुई है. ऐसे में जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 2090 पर पहुंच गई है. वही मृतकों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में शुक्रवार रात को मिली रिपोर्ट में 40 पॉजिटिव और शनिवार सुबह मिली रिपोर्ट में 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें से नदबई में 17, कामां में 11, बयाना में 8 मरीज, डीग में 4, कुम्हेर में 2, सेवर जेल में 2 और भरतपुर शहर में 25 पॉजिटिव मरीज मील हैं.
पढ़ेंः नागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1050
शहर के सूरजमल नगर, राजेंद्र नगर, अटल बंध मंडी, इंदिरा नगर, कोतवाली के पास, विजयनगर, एसटीसी हाउसिंग बोर्ड, मेडिकल कॉलेज, नदिया मोहल्ला, कृष्णा नगर और सहयोग नगर में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें भी सर्वाधिक कोतवाली के पास 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में मरीज तेजी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. शुक्रवार को 45 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. ऐसे में अब तक जिले में 1 हजार 865 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.
पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामला: मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर एसीबी ने दर्ज की FIR
गौरतलब है कि जिले में अब तक जांच के लिए 32 हजार 403 सैंपल भेजे गए है, जिनमें से 2090 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में फिलहाल 179 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 247 पॉजिटिव प्रवासी हैं.