भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से फैल रहा है. गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 39 मरीज भरतपुर के शहरी क्षेत्र से हैं. इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे में जिले के 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में जिले में जहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1191 पर पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या 26 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट में 62 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 39 मरीज भरतपुर शहरी क्षेत्र से हैं, जबकि डीग से 7, कुम्हेर में 5, रूपवास में 3, नगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा सेवर जेल के तीन कर्मचारी, डीग में पॉजिटिव पाए गए 7 मरीजों में से चार कर्मचारी कोतवाली के और आरबीएम जिला अस्पताल के चिकित्साकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
1 दिन में तीन की मौत...
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को भरतपुर जिले के तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि 3 में से दो मरीजों की जयपुर में मौत हुई है. इनमें बजरंग नगर का 28 वर्षीय युवक जयपुर में ही काम करता था. गत 15 जून को बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.
पढ़ें: राज्यसभा 'रण' : राजस्थान में 51 विधायक पहली बार राज्यसभा के लिए डालेंगे वोट
वहीं, दूसरा 49 वर्षीय व्यक्ति है. जो कि 10 जून को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन दोनों की गुरुवार को मौत हो गई. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1191 पर पहुंच गई है. जिनमें से 582 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 583 एक्टिव केस हैं.