भरतपुर. नगर निगम में 6 मनोनीत पार्षदों को चुना गया है. अब निगम में पार्षदों की संख्या 65 से बढ़कर 71 हो गई है. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की मौजूदगी में 6 मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई है. शपथ ग्रहण समारोह में निगम के सभी पार्षद भी मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार ऐसे समाज के लोगों को मनोनीत किया गया है, जो कभी चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकते थे. अब निगम में 71 पार्षद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी पार्षद, मेयर, उपमेयर और मंत्री मिलकर भरतपुर का विकास करें. मंत्री गर्ग ने आगे कहा कि नगर निगम 30 करोड़ रुपए का काम शुरू कर चुका है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: चीन छोड़कर भारत आने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए राजस्थान से खुला न्योता
उन्होंने कहा कि भरतपुर का एक बड़ा सपना है कि भरतपुर शहर का ड्रेनेज सिस्टम बेहतर हो, जिससे शहर का सारा गंदा पानी कैनाल में जाए. शहर की कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी रहती है. जब तक ड्रेनेज सिस्टम मजबूत नहीं होगा, तब तक जलभराव से भरतपुर को मुक्ति नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में कामों की गति रुक गई थी, लेकिन अब अनलॉक में सभी कामों में गति लाई जाएगी.