भरतपुर. जिले में कोरोना का बढ़ता संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. जिले में शनिवार को जहां जिले भर में 30 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. वहीं, बीते 17 दिन में सेवर जेल में बड़ी संख्या में कैदी कोरोना की चपेट में आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिले आंकड़ों की मानें तो बीते 17 दिन में सेवर के केंद्रीय कारागार, महिला जेल एवं खुला बंदी गृह में कुल मिलाकर 57 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शनिवार को भरतपुर में सुबह मिली रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव और शाम को मिली रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव पाए गए. इनमें कामां में 1, डीग 1, कुम्हेर 1, सेवर जेल 3, सेवर 4 और भरतपुर शहर 20 पॉजिटिव मरीज मिले.
पढ़ें- भरतपुर: एक महीने पहले चुराई गई ट्रॉली के तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, भरतपुर शहर के साथ ही सेवर के केंद्रीय कारागार, महिला जेल और खुला बंदी गृह में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार 18 जून से शनिवार तक जेल के आइसोलेशन वार्ड में 57 कैदी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
जेल में ऐसे बढ़े पॉजिटिव मरीज
- 4 जुलाई को 3 संक्रमित
- 3 जुलाई को 6 संक्रमित
- 2 जुलाई को 14 संक्रमित
- 30 जून को 20 संक्रमित
- 29 जून को 7 संक्रमित
- 27 जून को 3 संक्रमित
- 21 जून को 1 संक्रमित
- 18 जून को 3 संक्रमित
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 25,987 लोगों के जांच के लिए सैंपल के लिए गए, जिनमें से अब तक 1,735 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1,510 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 39 की मौत हो चुकी है.