भरतपुर. देश में कोरोना वायरस आने के बाद बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया, लेकिन अब भरतपुर में फ्री मास्क बैंक खुले हैं. जिन लोगों के पास मास्क नहीं हैं, उन्हें वहां से फ्री मास्क मिल सकेंगे. शहर में कुल 5 जगह मास्क बैंक खोले गए हैं. मंगलवार को इन पांचों मास्क बैंकों का उदघाटन किया गया.
मास्क बैंक खोलने का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क पहुंचे, जिससे वह कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव कर सके. इस दौरान जेसीआई संस्था की सदस्य ने बताया कि जब देश से कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक ये सुविधा भरतपुर के लोगों को दी जाएगी. जहां भी मास्क नहीं पहुंच पाते, वहां संस्था के सदस्यों द्वारा मास्क पहुंचाए जाएंगे.
पढ़ें- 'कोरोना से जान गंवाने वाले चिकित्सा कर्मियों को शहीद का दर्जा दे सरकार'
वहीं लूपिन के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि से संस्था की अच्छी पहल है. इसके लिए लूपिन भी संस्था की सहायता करेगी, जिससे गरीब तबके के लोगों तक मास्क आसानी से पहुंच सके. आम आदमी भी इस पहल में अपनी भागीदारी निभा कर कोरोना से लड़ने में जनता का साथ दे सकता है.