भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण विस्फोट के रूप में सामने आ रहा है, जहां कोरोना मामलों की संख्या 3695 हो चुकी है. इससे मरने वाले संक्रमित लोगों की संख्या 70 हो चुकी है. साथ ही बैंक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण जिले के पंजाब नेशनल बैंक की तीन ब्रांच और एक एसबीआई बैंक की शाखाओं पर ताले लटका दिए गए हैं. इन बैंकों को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है.
कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद जिला मुख्यालय पर जवाहर नगर, सारस चौराहा व रूपवास की पंजाब नेशनल बैंक शाखाओं सहित जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित एसबीआई बैंक शाखा को अग्रिम आदेशों तक बंद रखा गया है. पंजाब नेशनल बैंक के प्रमुख मंडल अधिकारी परमेश कुमार ने बताया कि 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बैंक की तीन शाखाओं को बंद रखा गया है. जब तक बैंक के अन्य कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, तब तक बैंक शाखाओं को बंद ही रखा जाएगा.
पढ़ें- बाड़मेर जिला कारागृह में 126 बंदी कोरोना पॉजिटिव, जेल को बनाया अस्थाई कोविड केयर सेंटर
उन्होंने बताया कि सभी बैंक कर्मचारियों की कोरोना जांच भी करवाई गयी है और बैंक को अंदर से पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है. हालांकि बैंक के सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाए रखने के लिए पूर्ण सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए जाते रहे हैं. साथ ही बैंक शाखाओं के गेट पर बैंक प्रबंधन द्वारा नोटिस भी चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा आया है कि कोरोना पॉजिटिव आने के कारण बैंक बंद रहेगी, जिससे बैंक के उपभोक्ता परेशान नहीं हों और नोटिस को पढ़कर समझ सकें. उपभोक्ता भी हमेशा की तरह जब बैंक पहुंचे तो उनको वहां लगे नोटिस को देखकर वापस आना पड़ा.