ETV Bharat / city

बैंककर्मी समेत भरतपुर में मिले 35 और कोरोना संक्रमित, 1 की मौत - bharatpur news

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भरतपुर में भी सोमवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,692 पर पहुंच गया है. साथ ही मरने वालों की संख्या 58 हो गई है.

राजस्थान न्यूज, bharatpur news
भरतपुर जिले में मिले 35 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:28 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. 3 अगस्त को भी जिले में 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. भरतपुर के शहरी क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में अब तक भरतपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 692 पर पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 58 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को मिली रिपोर्ट में जिले में 35 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें भरतपुर शहर की नई मंडी स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में 2 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है. वहीं शहर के नमक कटरा, केसर विहार समेत अन्य कॉलोनी में कुल 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

भरतपुर शहर के अलावा जिले के डीग क्षेत्र में सर्वाधिक 13 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा सेवर में 4, कुम्हेर में 3, नगर में 3, कामां में 2, नदबई और रूपवास में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 3 जुलाई को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऐसे में जिले में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 58 पर पहुंच गया है.

पढ़ें- जिला उपभोक्ता मंच बना जिला आयोग, अब 1 करोड़ तक के परिवादों का होगा निस्तारण

गौरतलब है कि प्रदेश में जोधपुर, जयपुर, अलवर के बाद भरतपुर जिला कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में चौथे स्थान पर है. जिले में अब तक जांच के लिए 44 हजार 306 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2 हजार 692 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2 हजार 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में 423 एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले के कोरोना सेंटर में 136 और आरबीएम जिला अस्पताल में 59 मरीजों का उपचार चल रहा है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. 3 अगस्त को भी जिले में 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. भरतपुर के शहरी क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में अब तक भरतपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार 692 पर पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 58 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को मिली रिपोर्ट में जिले में 35 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें भरतपुर शहर की नई मंडी स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में 2 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है. वहीं शहर के नमक कटरा, केसर विहार समेत अन्य कॉलोनी में कुल 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

भरतपुर शहर के अलावा जिले के डीग क्षेत्र में सर्वाधिक 13 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा सेवर में 4, कुम्हेर में 3, नगर में 3, कामां में 2, नदबई और रूपवास में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 3 जुलाई को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ऐसे में जिले में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 58 पर पहुंच गया है.

पढ़ें- जिला उपभोक्ता मंच बना जिला आयोग, अब 1 करोड़ तक के परिवादों का होगा निस्तारण

गौरतलब है कि प्रदेश में जोधपुर, जयपुर, अलवर के बाद भरतपुर जिला कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में चौथे स्थान पर है. जिले में अब तक जांच के लिए 44 हजार 306 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2 हजार 692 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2 हजार 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में 423 एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले के कोरोना सेंटर में 136 और आरबीएम जिला अस्पताल में 59 मरीजों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.