भरतपुर. सेवर थाना इलाके में गुरुवार देर रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप को तीन अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. वहां हथियारों के बल पर 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.
बता दें कि बदमाश वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं, जिनकी पहचान और गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की कोशिश जारी है. पुलिस के मुताबिक, तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए थे और उनके पास हथियार थे. यहां पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट ले गए. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: शराब सेल्समैन से मारपीट और 4 लाख रुपए लूट का आरोपी गिरफ्तार, 24 मुकदमें लंबित
पेट्रोल पंप मालिक ने बताया, यह घटना रात में करीब साढ़े दस बजे की है. जब वह अपने घर के लिए रवाना हो गया था, तभी पीछे से तीन बदमाश वहां आए और उन्होंने कर्मियों से कैश लूटकर फरार हो गए. बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं.