ETV Bharat / city

भरतपुरः खेल में दबा बंदूक का ट्रीगर...14 साल के बच्चे की मौत - Bharatpur news

भरतपुर में एक 15 साल के बच्चें ने 14 साल के बच्चे पर खेल-खेल में ही गोली चला दी. जिससे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को दस्तयाब कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.

भरतपुर में हत्या, murder in Bharatpur
नाबालिग आरोपी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:07 PM IST

भरतपुर. मथुरा गेट थाना क्षेत्र में खेल-खेल में ही एक 15 साल के बच्चे ने 14 साल के बच्चे को गोली मार दी. जिससे बच्चे की मौत हो गई. गोली चलाने के बाद ही नाबालिग आरोपी फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ ही मिनटों में उसे दस्तयाब कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा और आरोपी दोनो एक ही परिवार के हैं.

नाबालिग बच्चे ने चलाई दूसरे नाबालिग बच्चे पर गोली

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी आरोपी नाबालिग घर के अंदर से अवैध हथियार लेकर आया और साथ ही खेल रहे 14 साल के बच्चे पर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की एक बच्चा जिसे गोली लगी थी वह खून से लथपथ हालत में पड़ा है.

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बच्चे की मौत की खबर सुन परिवार में मातम छा गया और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बता दें कि गोली चलाने के बाद ही नाबालिग आरोपी मौके से फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया. फिलहाल नाबालिग आरोपी से पूछताछ जारी है साथ ही घटना में जिस बंदूक से फायर की गई थी उसकी भी तलाश की जा रही है.

भरतपुर. मथुरा गेट थाना क्षेत्र में खेल-खेल में ही एक 15 साल के बच्चे ने 14 साल के बच्चे को गोली मार दी. जिससे बच्चे की मौत हो गई. गोली चलाने के बाद ही नाबालिग आरोपी फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ ही मिनटों में उसे दस्तयाब कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा और आरोपी दोनो एक ही परिवार के हैं.

नाबालिग बच्चे ने चलाई दूसरे नाबालिग बच्चे पर गोली

जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी आरोपी नाबालिग घर के अंदर से अवैध हथियार लेकर आया और साथ ही खेल रहे 14 साल के बच्चे पर गोली चला दी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की एक बच्चा जिसे गोली लगी थी वह खून से लथपथ हालत में पड़ा है.

पढ़ेंः सीकर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बच्चे की मौत की खबर सुन परिवार में मातम छा गया और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

बता दें कि गोली चलाने के बाद ही नाबालिग आरोपी मौके से फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया. फिलहाल नाबालिग आरोपी से पूछताछ जारी है साथ ही घटना में जिस बंदूक से फायर की गई थी उसकी भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.