ETV Bharat / city

वेतन मांगने पर युवक की पीट-पीटकर कर हत्या, नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - युवक की मारपीट कर हत्या

अलवर में गुरुवार की रात वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शिवराज बुधवार को 2 माह का वेतन मांगने गया तो दोनों में झगड़ा हो गया. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल, मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

alwar news, rajasthan news, hindi news
वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:05 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में बीती गुरुवार की रात वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या
मृतक शिवचरण की मां राधा ने बताया कि उसका बेटा रवि चौधरी के पास काम करता था. बुधवार को वह 2 माह का वेतन मांगने गया तो दोनों में झगड़ा हो गया. उसके बाद में 8-10 लड़कों ने उनके बाड़े (जहां फाइनेंस की गाड़ियां खड़ी होती है) पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की.

उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात बुधवार 11 बजे की है. रात को रवि यह कह कर गया कि इसकी तबीयत खराब है, इसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. उसने आरोप लगाया है कि इस मामले में रवि चौधरी के दो अन्य भाई देवेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी एवं बंटी सरदार सहित कई लोग शामिल हैं.

इधर, पुलिस उप अधीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि श्रीमती राधा की शिकायत पर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिवचरण फाइनेंस कंपनी में रिकवरी फाइनेंस का काम करता था. बीती रात को यह एक बाड़े में गया और वहां उन्होंने शराब पी और झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने देवेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, मुकेश चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ें- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि उसकी मौत मारपीट के बाद हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया है.

अलवर. शहर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में बीती गुरुवार की रात वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या
मृतक शिवचरण की मां राधा ने बताया कि उसका बेटा रवि चौधरी के पास काम करता था. बुधवार को वह 2 माह का वेतन मांगने गया तो दोनों में झगड़ा हो गया. उसके बाद में 8-10 लड़कों ने उनके बाड़े (जहां फाइनेंस की गाड़ियां खड़ी होती है) पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की.

उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात बुधवार 11 बजे की है. रात को रवि यह कह कर गया कि इसकी तबीयत खराब है, इसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. उसने आरोप लगाया है कि इस मामले में रवि चौधरी के दो अन्य भाई देवेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी एवं बंटी सरदार सहित कई लोग शामिल हैं.

इधर, पुलिस उप अधीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि श्रीमती राधा की शिकायत पर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिवचरण फाइनेंस कंपनी में रिकवरी फाइनेंस का काम करता था. बीती रात को यह एक बाड़े में गया और वहां उन्होंने शराब पी और झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने देवेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, मुकेश चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ें- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि उसकी मौत मारपीट के बाद हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.