अलवर. शहर के एनईबी पुलिस थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में बीती गुरुवार की रात वेतन मांगने पर एक युवक की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात बुधवार 11 बजे की है. रात को रवि यह कह कर गया कि इसकी तबीयत खराब है, इसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. उसने आरोप लगाया है कि इस मामले में रवि चौधरी के दो अन्य भाई देवेंद्र चौधरी, मुकेश चौधरी एवं बंटी सरदार सहित कई लोग शामिल हैं.
इधर, पुलिस उप अधीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि श्रीमती राधा की शिकायत पर 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिवचरण फाइनेंस कंपनी में रिकवरी फाइनेंस का काम करता था. बीती रात को यह एक बाड़े में गया और वहां उन्होंने शराब पी और झगड़ा हो गया. मृतक की मां ने देवेंद्र चौधरी, रवि चौधरी, मुकेश चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना
प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि उसकी मौत मारपीट के बाद हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया है.