अलवर. जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. आश्रम एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक युवक पैर फिसलने की वजह से ट्रेन के नीचे आ गया, ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो (Youth dies after being underneath by train) गई. जीआरपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक 17 वर्षीय मोहम्मद फहाद अहमदाबाद का रहने वाला था. वो अहमदाबाद से अलवर अपनी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आया था. शादी के बाद वो वापस अहमदाबाद अपने घर लौट रहा था. तभी रेलवे स्टेशन पर जैसे ही आश्रम एक्सप्रेस में चढ़ने लगा तभी उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से वो स्टेशन और ट्रेन के बीच खाली जगह में गिर गया और ट्रेन ऊपर से निकल गई. इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रेन में युवक के परिजन भी कर रहे थे सफर: ट्रेन में युवक के परिजन भी सफर कर रहे थे. उन्होंने तुरंत ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और उसके बाद शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस दौरान ट्रेन यातायात प्रभावित रहा. शव को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. जीआरपी थाना पुलिस ने शव के पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया और मृतक का शव बुधवार सुबह परिजनों को सौंप दिया. मामले की सूचना मृतक के बाकी परिजनों को दी गई. परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
अलवर जंक्शन पर आए दिन होते हैं हादसे: अलवर जंक्शन पर आए दिन लापरवाही के चलते हादसे होते हैं. रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बीते दिनों राजगढ़ में 3 युवाओं की मौत हो गई थी, तो अलवर जंक्शन और उसके आसपास क्षेत्र में भी आए दिन हादसे होते हैं. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाता है. रेलवे ट्रैक पार करने वाले और लापरवाही बरतने वाले लोगों के चालान भी बनाए जाते हैं. लेकिन उसके बाद भी लोग जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ते हैं और उतरते हैं. गर्मी के मौसम में पानी भरने के लिए लोग उतरते हैं. इस दौरान भी कई बार हादसे हो चुके हैं. ऐसे में लोगों की सावधानी जरूरी है. ट्रेन के रुकने के बाद ही ट्रेन से उतरना और चढ़ना चाहिए.