अलवर. हरियाणा सीमा पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है. 26 जनवरी के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा की किसान का हौसला दिनों दिन बढ़ रहा है. 26 जनवरी के बाद 1 फरवरी को संसद का घेराव किया जाएगा, उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में झुकना होगा. सरकार बिल में संशोधन करने के लिए तैयार है, ऐसे में साफ है कि बिल में कमी है.
बता दें, किसान तीनों कृषि कानून वापस लेने पर अड़े हुए हैं, तो सरकार संशोधन के लिए तैयार नजर आ रही है. 26 जनवरी के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड की घोषणा की.योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता है. सरकार पूंजीपतियों के हाथ में बिकी हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों के हौसले दिनोंदिन सुदृढ़ हो रहे हैं. 26 जनवरी के बाद किसान 1 फरवरी को संसद घेरने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान सड़क पर है, लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है, सिर्फ वार्ता के माध्यम से गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान और हरियाणा से किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे अलवर
सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग
किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे योगेंद्र यादव ने कहा कि लंबे समय से सड़कों पर बैठे किसानों का धैर्य अब टूटने लगा है, लेकिन जिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ी है वो किसान संयुक्त मोर्चा का संगठन नहीं है. लगातार किसान अपनी बात पर अड़े हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश भर से किसान अलवर पहुंच रहे हैं. सुबह से ही किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे में साफ है यह आवाज अब आम जन की आवाज बन चुकी है.