अलवर. अलवर में साल भर देश-विदेश के लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह सरिस्का के जंगल हैं. साढ़े तीन साल पहले सरिस्का प्रशासन की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलवर के बफर जोन में वन्यजीवों की साइटिंग व सफारी शुरू की गई थी. पर्यटकों ने इसे खासा पसंद भी किया.
बफर जोन से प्रशासन को हुई 65 लाख की आय...
3 साल के दौरान सरिस्का प्रशासन को बफर जोन से 65 लाख की आय हुई. ऐसे में सरिस्का प्रशासन की तरफ से बफर जोन में 3 नए रूट शुरू करने का फैसला लिया है. यह रूट करीब 23 किलोमीटर लंबे होंगे. जल्द ही ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसका किराया भी बाद में ही तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Special: कभी धूप, कभी छांव के बीच सचिन का 'छक्का', लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का Record
सरिस्का के अधिकारियों का कहना है, कि बफर जोन में बघेरा व अन्य वन्य जीव की संख्या ज्यादा हैं, इस कारण पर्यटक साइटिंग नहीं कर पाते हैं. यही कारण है कि सरिस्का प्रशासन की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह रूट बनाए जाएंगे.
ये होंगे नए रूट...
बारा लिवाली से नीमली की जोड़ी तक 3 किलोमीटर का रूट होगा. इसके अलावा निमली की जोहड़ी से शोदानपुरा और कबूतर खाना होकर गंगोली तक 10 किलोमीटर का रूट होगा. वहीं सुगरहोदी से लकीमाला तक 10 किलोमीटर का रूट होगा.